GORAKHPUR:

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन के स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ताकि ईवीएम की सुरक्षा में किसी तरह की सेंध न लग सके। गौरतलब है कि रविवार को मतदान के बाद लोकसभा उपचुनाव में लगाई गई 2141 ईवीएम मशीनों में दस प्रत्याशियों का भाग्य कैद है। वहीं, 16 मार्च को मतगणना होनी है। इसे लेकर मतदान के बाद से ही ईवीएम मशीनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बल से लेकर पीएसी और पैरा मीलेट्री फोर्स के जवान मशीनों की चौबीस घंटे निगाहबानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्ट्रांग रूम के आसपास किसी को जाने भी नहीं दिया जा रहा है। दीक्षा भवन के गेट पर पहुंचते ही सुरक्षा में लगे जवान पूरी तरह मुस्तैद हो जा रहे हैं।

इतने जवान कर रहे सुरक्षा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल, पीएसी और पैरा मिलेट्री फोर्स लगाया गया है। इसमें दो कंपनी पैरा मिलेट्री फोर्स, दो प्लाटून पीएसी, 5 गार्द, 3 इंस्पेक्टर, 40 कांस्टेबल लगाए गए हैं। एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने बताया कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के प्रर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में लगे जवान चौबीस घंटे मशीनों की निगाहबानी कर रहे हैं। मतगणना होने तक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।