गोरखपुर (ब्यूरो)। व्यापारियों को नियमानुसार सेवाएं दी जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बिजली विभाग सभी जर्जर विद्युत तारों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करा दें। नालियों की सफाई और सड़कों के मरम्मत का कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। मंडी में अवस्थापना सुविधाओं को सुव्यस्थित की जाए, ताकि जन समान्य को कोई असुविधा न हो।

बाहर न लगा

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सिटी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए निरंतर सड़कों के चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। व्यापारी बंधु अपने सामान दुकान के बाहर न लगाए। सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाए जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता में जनसहयोग आवश्यक है। पार्किंग स्थल में ही गाडिय़ों को खड़ी की जाए और ट्रैफिक नियमों का शतप्रतिशत अनुपालन कराया जाए। सिटी को सुंदर स्वच्छ, सुगम एवं व्यवस्थित करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों में जन सहयोग अपेक्षित है। जिले में स्मार्ट रोड-स्मार्ट जेंक्सन बनाने की दिशा में भी प्रयास जारी है। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

सभी से सहयोग की अपेक्षा

डीएम ने महेवा मंडी रोड और नाली निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान नगर निगम को निर्देश दिया कि 15 जून 2022 तक अधुरे कार्यों को शतप्रतिशत पूरा करा लिया जाए। इसी प्रकार उन्होंने ओमनगर बशारतपुर में खंडज़ा एवं नाली निर्माण के कार्यों के संबंधी में अधिशासी अभियंता नगर निगम को निर्देश दिया कि मौकेका भ्रमण कर निरीक्षण आख्या 26 मई 2022 तक प्रस्तुत करेंं। मीटिंग में एसएसपी डॉ। विपिन तांडा ने कहा कि पुलिस जनपद की सुरक्षा के प्रति समर्पित है। सड़क अनुशासन दिखें। इस दिशा में सभी का सहयोग अपेक्षित है। क्योंकि शतप्रतिशत सफलता जन सहयोग आवश्यक है।