गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने बताया, लास्ट डेट 31 जनवरी 2024 तक स्कूलों को प्रैक्टिकल कराकर उनके नंबर भी अपलोड करने होंगे। प्रैक्टिकल की डेट आने के बाद गोरखपुर के सभी आईसीएससीई स्कूलों में तैयारी शुरू हो गई है। स्कूलों में प्रैक्टिकल कराने के लिए बाहर से एग्जामनर आएंगे, जिनके नाम भी कुछ दिनों में डिक्लेयर हो जाएंगे।

नहीं आया एग्जाम का शेडयूल

जैसा कि सीबीएसई काफी पहले ही 15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम स्टार्ट करने की घोषणा कर चुका है, लेकिन अभी तक आईसीएससीई ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम डेट की घोषणा नहीं की है। इसे लेकर स्टूडेंट काफी सस्पेंस में हैं। स्कूल प्रिंसिपल की मानें तो फरवरी में ही सीआईएससीई के बोर्ड एग्जाम भी स्टार्ट हो जाएंगे। इसको लेकर स्कूल अपनी तैयारी कर रहे हैं। वहीं, सेंटर का भी निर्धारण कर लिया गया है।

सीबीएसई स्कूल भी अलर्ट

रैंपस के प्रिंसिपल राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया, सीबीएसई विंटर बाउंड स्कूलों में नवंबर से प्रैक्टिकल स्टार्ट कर रहा है। इसको लेकर सभी स्कूलों को शेडयूल भेज चुका है। वहीं, इसके अलावा सभी स्कूलों को अभी प्रैक्टिकल डेट का इंतजार है। ये माना जा रहा है कि जनवरी में बोर्ड प्रैक्टिकल कराएगा। इसेे लेकर स्कूल अलर्ट मोड में हैं। स्कूल अपने-अपने लैब को भी मेंटेन करने में लगे हुए हैं। सीबीएसई 15 फरवरी से पहले सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम करा लेगा, ताकि एग्जाम शुरू करने में कोई प्रॉब्लम ना आए।