गोरखपुर (ब्यूरो)।जेईई एडवांस के रजिस्ट्रेशन की डेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दी। चार जून 2023 को जेईई एडवांस एग्जाम की डेट तय कर दी गई है। इससे पहले 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन से लगाकर सारी फार्मेलिटी शुरू कर दी गई है।

रविवार से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू हो गए। 7 मई तक कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन कराना है। 8 मई को रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट है। इससे चूके तो कैंडिडेट एग्जाम नहीं दे पाएंगे। 29 मई से कैंडिडेट का एडमिट कार्ड वेबसाइड पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिसे 4 जून तक कैंडिडेट डाउनलोड कर सकेंगे। 3 जून तक दिव्यांग स्टूडेंट को सूचना देनी होगी। तभी उन्हें एग्जाम में उनके अकॉर्डिंग सुविधा मिल पाएगी। इसी तरह एनटीए 9 जून को रिसपॉन्स शीट रिलीज करेगा और 11 जून को प्रोविजनल आंसर की वेबसाइट पर अवेलबल हो जाएगी।

18 जून को आएगा फाइनल रिजल्ट

जेईई एडवांस एग्जाम की फाइनल आंसर शीट और रिजल्ट 18 जून को जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद सफल स्टूडेंट अपना एडमिशन ले सकेंगे।

इतनी सीटों पर होगा एडमिशन

आरपीएम एकेडमी के डायरेक्टर अजय शाही ने बताया, ढाई लाख बच्चे जेईई मेंस एग्जाम मे सेलेक्ट होकर एडवांस में बैठते हैं। एडवांस के थ्रू इंडिया के आईआईटी कॉलेजज में कुल 16,232 सीट हैं, जिनपर एडमिशन होता है।

जेईई मेंस के थ्रू यहां मिलेगा एडमिशन

जेईई मेंस के थ्रू आईआईआईटी और एनआईटी कॉलेजों में दाखिला मिलता है। इंडिया में आईआईआईटी के 23 कॉलेजों में 6000 सीटें हैं। जबकि 31 एनआईटी कॉलेजों में कुल 26,000 सीटें हैं, जिनपर जेईई मेंस के थ्रू एडमिशन लिया जाता है।

जेईई मेंस क्वालिफाई कर लिया। अब एडवांस की तैयारी में लग गया हूं। अब तो एडवांस के एग्जाम को प्रॉसेस भी शुरू कर दिया गया है। एग्जाम की डेट भी डिक्लेयर कर दी गई है। इसलिए कोई कमी न रह जाए, अच्छे से पढ़ाई कर रहा हंूं।

हर्षित जायसवाल, कैंडिडेट

मेरा सपना है कि एक दिन मैं अच्छा इंजीनियर बनकर दिखाऊं। जेईई मेंस की बाधा पार कर ली है। अब दिन-रात मेहनत कर रहा हूं, जिससे एडवांस में अच्छे माक्र्स आएं और मुझे अच्छा कॉलेज मिले। अब समय भी कम बचा है।

दिव्यमान पाल, कैंडिडेट