गोरखपुर (ब्यूरो)। इधर, अपहरण का केस दर्ज कर जांच में जुटी पिपराइच पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से किशोरी का पता लगा लिया। पुलिस मंगलवार को ग्वालियर पहुंची और किशोरी को मुक्त कराकर आरोपी युवती ग्वालियर (मध्यप्रदेश) जनकगंज क्षेत्र के शिवनगर घोषीपुरा की रहने वाली माधुरी रजावत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वहां से उसे ट्रांजिट रिमांड लेकर गुरुवार को गोरखपुर आई और कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी लेडी किडनैपर के खिलाफ अपहरण, पाक्सो एक्ट, अप्राकृतिक दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने बरामद किशोरी को बाल कल्याण समिति गोरखपुर को भेज दिया।

मूल रूप से कुशीनगर की रहने वाली है किशोरी

किशोरी मूल रूप से कुशीनगर की रहने वाली है। वह पिपराइच क्षेत्र में अपने ननिहाल में रह कर पढ़ाई करती थी। यूट्यूब व फेसबुक चैटिंग के जरिए आरोपी माधुरी रजावत ने किशोरी से दोस्ती कर लिया। 18 जून की रात दो बजे वह गोरखपुर आई और किशोरी को घर से लेकर चली गई थी। पिपराइच पुलिस ने 21 जून को अज्ञात युवती पर अपहरण का केस दर्ज किया था।

दो माह पहले फेसबुक के जरिए युवती से हुइ थी बात

किशोरी ने बताया कि दो माह पूर्व मन्नू नामक लड़की से उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। मन्नू नामक लड़की एडल्ट फिल्मों के बारे में बात करती थी। बाद में उसकी दोस्ती माधुरी रजावत से भी फेसबुक के जरिए ही हुई। माधुरी रजावत नें उसे अमीर बनाने का लालच दिया और फिल्मों में काम दिलाने का वादा किया।

ग्वालियर जाने के बाद गैंग के बारे में पता चला

किशोरी ने बताया कि जब वह ग्वालियर किडनैपर के घर गई तब उसे पता चला कि इनका एक बड़ा गैंग है। माधुरी ने किशोरी के साथ समलैंगिक संबंध बनाया। इसके अलावा माधुरी ने किशोरी को अपने कई दोस्तों के घर भी भेजा। बाद में उसे छोडऩे के लिए दस हजार रुपए की मांग करने लगी। इस दौरान किशोरी ने किसी तरह छिपकर अपनी मौसी से फोन कर बात की और आपबीती बताई। किशोरी का फोन आने पर कार्रवाई तेज कर दी गई, जिसके बाद विवेचक ग्वालियर पहुंच गए और किशोरी को मुक्त कराकर आरोपी माधुरी रजावत को गिरफ्तार कर लिया।

पिपराइच से अपहरण की गई किशोरी को बरामद कर अपहरण करने वाली माधुरी को भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। माधुरी किशोरी की एडल्ट फिल्म बनाकर उससे पैसा कमाना चाहती थी।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ