गोरखपुर ब्यूरो। कैंट एरिया के मोहद्दीपुर चार फाटक रोड के रहने वाला ओम प्रकाश पांडेय पर भूमि से जुड़े जालसाजी का केस चार साल पहले दर्ज हुआ था। लेकिन जब उसकी शिकायत सीएम के जनता दरबार में पहुंची तो फिर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया। भू माफिया के लिस्ट में नाम न होने पर भी सीएम ने अफसरों को फटकार लगाई थी। इसके बाद से ही पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

कई मामले दर्ज, फरार की तलाश में छूटा पसीना

कैंट थाना सहित अन्य जगहों पर उसके खिलाफ बड़ी संख्या में दर्ज हुए। इनमें सबसे ज्यादा मुकदमे कैंट थाना में दर्ज कराए गए हैं। कई मामले सामने आने पर एसएसपी ने ओम प्रकाश पांडेय के खिलाफ इनाम जारी करते हुए उसे पकडऩे का निर्देश दिया, लेकिन पुलिस को छकाकर वह कभी दिल्ली तो कभी राजस्थान सहित अन्य जगहों पर छिपा रहा। उसकी तलाश में लगातार गोरखपुर पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी। इस बार पुलिस उस तक पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि देर रात तक पुलिस अधिकारी उसकी गिरफ्तारी से इंकार करते रहे।

ओम प्रकाश पांडेय की गिरफ्तारी की सूचना अभी नहीं है। इस संबंध में कोई कार्रवाई होगी तो इसकी जानकारी दी जाएगी।

शशिभूषण राय, एसएचओ, कैंट