- कार्यदायी संस्था को 31 अगस्त तक निर्माण पूरा करने का निर्देश

- यह होगा शहर का दूसरा लेवल-थ्री, सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन 500 बेड के बाल चिकित्सा संस्थान में लेवल-टू व थ्री अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। कार्यदायी संस्था को 31 अगस्त तक निर्माण पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद उसे कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा। यहां लक्षणों वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने बताया कि इस अस्पताल में कोविड लेवल-टू व थ्री की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर बाहर से भी स्टाफ बुलाए जाएंगे। जब जिले में कोरोना का प्रकोप शुरू हुआ तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी में 200 बेड का लेवल-टू व थ्री अस्पताल बनाया गया था। जुलाई शुरू होते ही सभी बेड फुल हो गए। लेवल-थ्री का अस्पताल बीआरडी के सुपर स्पेशलिटी को छोड़कर और कहीं नहीं है। ऐसे में बाल चिकित्सा संस्थान में बनने वाला कोविड अस्पताल शहर को बड़ी राहत प्रदान करेगा। यह अस्पताल सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। डीएम के। विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि इसके अलावा शहर के दो निजी अस्पतालों, स्टार व उदया में कोविड लेवल-टू बनाने के लिए प्रबंधन से बातचीत चल रही है।