गोरखपुर (ब्यूरो).अलहदादपुर नांगलिया रोड पर स्थित गणेश भगवान की मूर्ति बनाने का काम जारी है। मूर्तिकार बच्चा सिंह बताते हैं कि इस बार डिमंाड काफी ज्यादा है। बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर मूर्ति के संबंध में क्वैरी कर रहे हैं। इस बार अभी तक 25 से 30 की संख्या मे ऑर्डर आए हैं। उनके यहां 1,500 रुपए से लेकर 10,000 तक की मूर्तियां हैं, जो 1.50 फीट से लेकर 8 फीट में तैयार की जा रही हैं। डेढ़ फीट से लेकर 3 फीट की मूर्तियों की डिमांड ज्यादा है। मूर्ति तैयार करने के लिए बालापार के ताल से मिट्टी आती है। इससे मूर्ति में निखार आता है।

15 से 16 मूर्तियों का ऑर्डर

कारीगर सुरेन्द्र और नागेंद्र ने कहा, अभी तक 15 से 16 मूर्तियों का ऑर्डर आया है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएगा। वैसे मूर्तियों की डिमांड बढ़ेगी। हम लोग नयागांव से मिट्टी मंगाते हैं। मूर्ति में बांस, पुआल, सुतली आदि लगती है।

यहां लगते हैं गणेश पाण्डाल

घंटाघर, मदरसा चौराहा, दीवान बाजार, घासीकटरा आदि जगहों पर मूर्ति बैठाई जाती है। कस्टमर भोला निषाद बताते हैं कि उनकी समिति में रमेश निषाद, शिवा निषाद आदि हैं। वह ट्रांसपोर्ट नगर में 4 साल से मूर्ति बैठाने का काम कर रहे हैं।

शुभ मुहूर्त में विराजेंगे बप्पा

पंडित शरद चंद्र बताते हैं कि शुभ मुहूर्त प्रात: काल 5 बजे से 11 बजे तक है और विशेष मुहूर्त 11 बजे से 1.58 बजे तक है। इस समय ही गणेश जी का जन्म हुआ था। हिन्दू मान्यता के अनुसार मूर्ति की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन सुबह स्नान के बाद पीले कपड़े पहनें। भगवान गणेश की स्थापना करें। इसके बाद जल से अभिषेक करें और यथाशक्ति अक्षत, फूल, फल, धूप इत्यादि से मंत्रोच्चार करें। इस दिन दूब घास और मोदक का भोग लगाना विशेष फलदायी होता है।