गोरखपुर (ब्यूरो)। एडीजी अखिल कुमार के मुताबिक गोरखपुर जोन के सभी 11 जिलों के धार्मिक स्थानों पर लगे 2767 लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है। वहीं, 4 हजार 325 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को तय मानक के अनुरूप किया गया है। इस दौरान सिर्फ गोरखपुर जिले में ही 116 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। इतना ही नहीं कई मंदिरों और मस्जिदों पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रबंधन की ओर से लाउडस्पीकर उतरवा लिए गए।

गोरखनाथ मंदिर से हुई थी शुरुआत

गोरखपुर में सबसे पहले इसकी शुरुआत गोरखनाथ मंदिर से हुई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी की गई। इसके बाद मंदिर परिसर में लगे लाउडस्पीकरों का मुंह घुमाकर मंदिर की ओर कर दिया गया। ताकि इसकी आवाज बाहर न जा सके। गोरखनाथ मंदिर पर इसकी शुरुआत होते ही जिले भर के तमाम मंदिरों में प्रबंधन की ओर से खुद ही लाउडस्पीकर उतारे जाने लगे।

11 जिलों में चलाया अभियान

एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि तमाम धार्मिक स्थलों पर खुद ही लाउडस्पीकर उतारे जाने लगे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट और यूपी सरकार के आदेश के बाद बुधवार को इसके लिए गोरखपुर सहित जोन के सभी 11 जिलों में सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान गोरखपुर जिले के 116 धार्मिक स्थलों सहित जोन के 11 जिलों में कुल 27,67 लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है। वहीं, 4 हजार 325 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को तय मानक के अनुरूप किया गया है।