गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।छोटे बेटे प्रशांत ने आखिरी बार अपने पिता मधुर मुरली को 27 मार्च को कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाई थी। एडी मॉल में फिल्म देखते हुए प्रशांत ने अपने पिता के साथ सेल्फी ली थी। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। प्रशांत ने डीडीयूजीयू से बीकॉम किया था। इसके बाद वो भलोटिया मार्केट में एक सर्जीकल की दुकान पर काम कर रहा था। इस बीच वो अपने पिता को भी अपना भरपुर टाइम देता था। दूसरी तरफ बड़े बेटे प्रिंस से पिता की बहुत कम बात होती थी।
पोते को सीने से लगाकर रखते थे मधुर
प्रिंस से मधुर मुरली के अच्छे संबंध भले ही नहीं थे। लेकिन प्रिंस के पांच साल के बेटे शिवांश को वो अपने सीने से लगाकर रखते थे। बचपन में शिवांश को दिन भर गोद में लेकर घुमाना और फिर उसे चलना भी मधुर मुरली ने ही सिखाया। घर पर अधिक समय तक शिवांश अपने दादा के पास ही रहता था। घर पर राशन और सब्जी की जिम्मेदारी भी मधुर मुरली गुप्ता ही उठाते थे। अपने पोते को पढ़ाने के लिए उन्होंने एक टीचर भी रखा था। जो घर पर आकर उसे पढ़ाता था।