गोरखपुर (ब्यूरो)। इस जमीन की कीमत 100 करोड़ पांच लाख रुपए बताई गई है। सुधीर ने इस जमीन को दान में मिलने का दावा किया था। जबकि पुलिस जांच में यह जमीन रंगदारी और जबरन कब्जा कर जुटाने की बात सामने आई थी। माफिया इस समय महराजगंज जेल में बंद है और इसके ऊपर रंगदारी मांगने, लूट, डकैती हत्या व हत्या के प्रयास में अलग-अलग थानों में 29 मुकदमे दर्ज हैं। शेष चिन्हित 295 करोड़ की अवैध जमीन के जब्ति की कार्रवाई सोमवार को होगी।

यूपी के 61 माफिया की लिस्ट में सुधीर

प्रदेश के 61 और जिले के टाप 10 माफिया की सूची में शामिल सुधीर सिंह ने अवैध रूप से 400 करोड़ की जमीन अर्जित की है। इसमें सात जगहों की जमीन उसके भाई उदयवीर सिंह और पत्नी पूनम सिंह के नाम है। पुलिस की जांच में यह जमीन रजिस्टर्ड मिली। इसके अलावा 14 जगहों पर स्थित जमीन सुधीर सिंह के नाम से हैं लेकिन कागज में इसे दान में मिलने का दावा किया गया है।

295 करोड़ की जमीन पर आज होगी कार्रवाई

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया, गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद माफिया की जमीन चिन्हित कर जब्ती की कार्रवाई की गई। रविवार को तहसील प्रशासन की मौजूदगी में कालेसर स्थित सबसे अधिक 82 डिसमिल जमीन पर बोर्ड लगाकर जब्त किया गया। इसमें 21 डिसमिल जमीन सुधीर सिंह, 44.05 डिसमिल उसकी पत्नी पूनम सिंह और 18 डिसमिल भाई स्व। उदयवीर सिंह के नाम से दर्ज हैं। जब्ती की कार्रवाई होने के बाद इस जमीन पर हुई खेती का फसल भी प्रशासन का ही होगा। एसपी नार्थ ने बताया कि अलग-अलग जगहों पर स्थित शेष 295 करोड़ की जमीन को सोमवार को जब्त किया जाएगा।

कहां कितने रजिस्टर्ड गैंगेस्टर

थाना रजिस्टर गैंगेस्टर

1. बड़हलगंज 02

2. बेलीपार 01

3. बेलघाट 02

4. कैंट 07

5. चौरीचौरा 01

6. चिलुआताल 02

7. गगहा 04

8. गोला 01

9. गोरखनाथ 01

10. गुलरिहा 06

11. हरपुर बुदहट 01

12. झंगहा 01

13. खजनी 02

14. खोराबार 01

15. पिपराइच 05

16. राजघाट 01

17. सहजनवा 01

18. शाहपुर 02

19. सिकरीगंज 02

20. उरूवा बाजार 02

21. रामगढ़ताल 04

22. गीडा 01

गैंगेस्टर एक्ट के तहत हुईं बड़ी कार्रवाई

। भू-माफिया ओमप्रकाश पाण्डेय की 6 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

। नशे की कारोबारी पंडिताइन की 13.5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

। मेडिकल माफिया अभिषेक यादव की 103 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

। भू-माफिया जवाहर यादव की 416 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त

। भू-माफिया भृगनाथ सिंह की 8.5 करोड़ की संपत्ति जब्त

। माफिया सुधीर सिंह की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

। माफिया अजीत शाही की 14.73 करोड़ की संपत्ति जब्त

। राकेश यादव के 5 करोड़ संपत्ति पर बुलडोजर चला