गोरखपुर (ब्यूरो).वार्ड नंबर 60, बुद्ध नगर, रुस्तमपुर निवासी अमरजीत यादव ने बताया कि उनके मोहल्ले में पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है। जीडीए कहती है कि यह हमारे क्षेत्र के बाहर का है और नगर निगम कहता है कि यह हमारे क्षेत्र के बाहर है। इसकी वजह से लगभग 200 घरों में रह रहे लोग प्रभावित हो रहे हैं। रविवार को हुई बारिश में रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गई। शिकायत करने के बाद सुपरवाइजर का नंबर मिला मगर बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे पास आदमी तो हैं मगर पानी निकालने के लिए कोई संसाधन नहीं है।

यहां से आईं कंप्लेन

सिटी के झरनाटोला, गायत्री नगर, तारामंडल आदि इलाकों से काफी कंप्लेन आईं। तेज बारिश से शहर के और भी निचले वार्डों में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर घरों मे घुस गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा।

शिकायत के बाद भी नहीं बनी नाली

वार्ड नगर 14, गायत्रीनगर निवासी दिनेश गुप्ता ने बताया कि उनके घर के मोहल्ले में नाली बनी ही नहीं है। इस वजह से जब भी बरसात होती है तब पानी घरों में घुस जाता है। इसको लेकर उन्होंने नगर आयुक्त से लेकर हर किसी से गुहार लगाई, मगर कोई समाधान नहीं हुआ। इस बार भी बरसात होते ही बारिश का पानी घरों में घुस गया।

नहीं होती नाली सफाई

नगर निगम के पास नाली सफाई को लेकर डेली 4 से 5 कम्प्लेंट्स आती हैं। इसके बाद एक से दो दिन में सफाई तो हो जाती है मगर उसके बाद फिर वही हाल रह जाता है। जब तक कहीं पर पानी नालियों से बाहर नहीं आ जाता तब तक नगर निगम सफाई के लिए आगे नहीं आता। लोगों का कहना है कि यह दिक्कत हर बार देखने को मिलती है। सही तरीके से नालियों की सफाई ना होने के कारण नालियां जाम हो जाती हैं। इसके कारण पानी ओवरफ्लो होने के बाद घरों में घुसने लगता है।

जलभराव की जो भी शिकायत आ रही है। उसका निस्तारण किया जा रहा है। संसाधन की कोई कमी नहीं है। कंट्रोल रूम में आ रही सभी कंप्लेन का जल्दी से जल्दी निस्तारण किया जा रहा है।

दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त