गोरखपुर (ब्यूरो).मार्केट में अवेलेबल फैंसी राखियां इस बार सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। दिल्ली और कोलकाता से बनकर आई स्टोन, जरकन व मेटल की राखी, कलावा के साथ रुद्राक्ष, फैंसी राखी, गणेश जी की राखी, मारवाड़ी राखियों को काफी परचेज किया जा रहा है। मार्केट में 15 रुपए से लेकर 250 रुपए तक की राखी अवेलेबल हैं।

एक नजर में राखी

एडी राखी - 130 रुपए

गणेश जी की राखी - 90 रुपए

मारवाड़ी राखी - 80 रुपए

फैंसी राखी - 50 रुपए

कलावा के साथ रुद्राक्ष - 30 रुपए

कार्टून राखी - 60 रुपए

लड्डू की भारी डिमांड

रक्षा बंधन में राखी के बाद सबसे ज्यादा मिठाइयों की डिमांड रहती है। सिटी में इस त्योहार के लिए मिठाई की दुकान सज कर तैयार हैं। लोग अपने मन पसंद की मिठाई को परचेज कर रहे है। इस समय मार्केट में बूंदी के लड्डू की डिमांड काफी ज्यादा है। इसके साथ ही काजू बर्फी, पेड़ा, बेसन के लड्डू आदि की भी डिमांड हाई है।

गिफ्ट प्रोडक्ट भी अवेलेबल

राखी के त्योहार में भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं। मार्केट में इस समय काफी तरह के गिफ्ट उपलब्ध हैं। अब अच्छे गिफ्ट के साथ ही लोग ऐसा गिफ्ट दे रहे हैं, जिसको बहनें हमेशा इस्तेमाल कर सकें। इसमें मेकअप से जुड़े सामान, डिजाइनर घड़ी, पेन स्टैंड, चॉकलेट, साड़ी आदि कई तरह के गिफ्ट हैं।

सौभाग्य योग में बंधेगी राखी

श्रावण पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला रक्षाबंधन इस बार 11 और 12 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। 11 अगस्त को दिन में भद्रा होने से राखी नहीं बांधी जा सकेगी। इस दिन 8.26 बजे भद्रा समाप्त हो रही है। भद्रा समाप्त होने के बाद से अगले दिन 12 अगस्त की सुबह 7.26 बजे तक बहनें भाइयों की कलाई पर शुभ मुहूर्त में राखी बांध सकती हैं। ज्योतिषियों का यह भी मत है कि 12 अगस्त का दिन शुभ है और इस दिन सौभाग्य योग भी बन रहा है। ऐसे में बहनें 12 को पूरे दिन भाइयों को राखी बांध सकेंगी।