गोरखपुर (ब्यूरो)।सूर्य जब गुरु की राशि धनु या मीन में गोचर करते हैं तो खरमास लगता है। खरमास के दिनों की गणना अशुभ समय में होती है, इस वजह से इसमें विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक होती है। अब इन पर लगी रोक हट गई है। अभी खरमास के खत्म होने से मुंडन जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे, लेकिन विवाह, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त 27 अप्रैल के बाद ही प्राप्त होंगे। वहीं, गोरखपुराइटस होटल, मैरिज हाल, बैंड बाजा और इवेंट कंपनी का चक्कर लगा रहे है। बुकिंग तेज चल रही है। अधिकांश डेट में बुकिंग फुल है, कुछ ही डेट खाली हैं, जिनकी बुकिंग का चार्ज बढ़ गया है।

तेज चल रही बुकिंग

रेडियंट रिसॉर्ट के डायरेक्टर उत्कर्ष सिंह के अनुसार बुकिंग तेजी से हो रही है। मैरिज डेट कम होने की वजह से सिटी के लोग जल्द से जल्द बुकिंग कराना चाह रहे हैं। कुछ ही डेट बाकी हैं। होटल के साथ-साथ मैरिज हाल बुकिंग तेज है। कम खर्च में शादी करना लोग चाह रहे हैं। इस लिए कस्टमर्स के लिमिट के अनुसार उन आइटस की बुकिंग हो रही है।

बैंड बाजा और इवेंट कंपनी के लाइन

शादी 2 मई से 28 जून तक हैं। उसके बाद नवंबर 23 से शुरुआत है। दिसंबर 1 से 16 तारीख तक है। इसी बीच में लोग बुकिंग करा रहे हैं। सिटी में सैकड़ों शादियां हैं। इंवेट कंपनी के अनुसार लोग कम बजट में शादी का करना चाह रहे हैं। महंगाई का असर शादियों के बुकिंग में दिख रहा है।

खरमास के बाद वैवाहिक मुहूर्त

पंडित शारद चंद्र मिश्र के अनुसार खरमास खत्म होने के बाद मांगलिक कार्य का शुभारंभ होता है। पहले गृह प्रवेश या मुंडल संस्कार से शुरुआत होता है। लग्न दिन और रात दोनों का होता है।

शुभ मुहूर्त

- मई 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 26, 27, 28, 29, 30, 31

-जून 1, 3, 4, 5, 7, 11, 12, 13, 16, 17, 22, 23, 25, 26, 27, 28

शादी-विवाह के लिए करीब-करीब डेटें फुल हैं। कम डेट शेष बची हैं। कुछ शादियां नवंबर और दिसंबर में हैं। उसकी भी बुकिंग अभी से चल रही है।

उत्कर्ष सिंह, ओनर, रेडियंट रिसॉर्ट

मैरिज हॉल की बुकिंग चल रही है। बुकिंग धीरे है। गोरखपुर के लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। कम खर्च की ओर ज्यादा फोक्सड हैं।

रणविजय सिंह, ओनर, शुभकामना मैरिज हॉल

शादी की बुकिंग तेज चल रही है। अच्छे डेकोरेशन की डिमांड कर रहे हैं। बॉलीवुड की कॉपी डेकोरेट गोरखपुराइटस की पसंद है।

अंकिता, ओनर, हैप्पी इवेंट ग्रुप

गोरखपुराइट्स बैंड बाजा की बुकिंग तेजी से करा रहे हैं, लेकिन डर कोरोना का दिख रहा है। कोरोना केस बढऩे से लोग शर्त के साथ बुकिंग करा रहे हैं।

सुधीर जायसवाल, श्रीश्याम बैंड