गोरखपुर (ब्यूरो)।सबसे पहले जुबिली रोड का जायजा लिया। यहां राजकीय जिला पुस्तकालय के ठीक सामने दूसरे तरफ के नाले की सफाई पोकलेन से कराने के लिए निर्देशित किया। विजय चौराहे पर बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति पर दो पंप लगवाने के लिए निर्देश दिया। ताकि पानी को जल्दी से निकालकर नाले में फेंका जा सके।

सावित्री हॉस्टिपल के पास नाला चोक

निरीक्षण के दौरान सावित्री हॉस्पिटल के पास के बड़े नाले के दोनों तरफ बहुत ज्यादा पॉलीथिन से नाला चोक हो गया था। जिसे निकलवाने के लिए सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया। नाले पर सावित्री हॉस्पिटल से टिनघर पुलिया तक लोगों ने अतिक्रमण कर घर बनवा लिया गया है, जिससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया कि अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाएं। सावित्री हॉस्पिटल के दक्षिण तरफ रोड के दूसरी तरफ के नाले पर भी अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी, सफाई निरीक्षक रामविजय आदि मौजूद रहे।

नाले के ऊपर ह्यूम पाइप, कमिश्नर ने लगाई फटकार

बेतियाहाता दक्षिणी में निर्माणाधीन सिक्स लेन सड़क के किनारे लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने नाले के लेवल से तकरीबन तीन फीट ऊंचाई पर ह्यूम पाइप डाल दिया। इस कारण वर्षा का पानी नाले में इक_ा होकर मोहल्लों में घुसने लगा। पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने वीडियो बनाकर कमिश्नर रवि कुमार एनजी को दिखाया तो कमिश्नर भी नाराज हो गए। कमिश्नर ने तत्काल नगर आयुक्त गौरव ङ्क्षसह सोगरवाल, पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) अरङ्क्षवद कुमार, सहायक अभियंता (एई) रंजन कुमार, सेतु निगम के एके ङ्क्षसह आदि को अपने कार्यालय में बुला लिया। कमिश्नर ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल ह्यूम पाइप नाले के लेवल में बिछाते हुए काम शुरू कराने को कहा। कमिश्नर ने कहा कि यदि वर्षा का पानी इक_ा हुआ तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विश्वजीत त्रिपाठी ने कहा कि ङ्क्षसहवाहिनी चौराहा नहर रोड रुस्तमपुर के किनारे पीडब्लूडी ने पानी निकालने के लिए ह्यूम पाइप डाला है। ऊंचाई पर होने के कारण पाइप के रास्ते पानी ही नहीं निकल पा रहा है। इससे मोहल्लों में जलभराव हो गया है।

विगत दिनों पार्षद ने किया आमरण अनशन

पानी निकासी और नाला निर्माण की मांग को लेकर पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने मई महीने में आमरण अनशन किया था। तब अफसरों ने जल्द निर्माण की बात कही थी। वर्षा और सिक्सलेन सड़क का निर्माण होने से देर हो रही है। इधर, कमिश्नर की नाराजगी के बाद पीडब्लूडी ने तत्काल ऊंचाई पर डाले गए ह्यूम पाइप को निकालने का काम शुरू करा दिया। इसके लिए गहरा गड्ढा खोदा गया। इससे पानी तेजी से निकलने लगा।