-मालवीय एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट बुधवार को हुआ डिक्लेयर

-एमएमएमयूटी वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने रिजल्ट किया डिक्लेयर

-एमएमएमयूटी की वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट

GORAKHPUR: एमएमएमयूटी, गोरखपुर द्वारा 8 अगस्त को राज्य स्तरीय मालवीय एंट्रेस टेस्ट यूपी के 13 शहरों के 40 सेंटर पर आर्गनाइज कराया गया। जिसका रिजल्ट वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने बुधवार को डिक्लेयर कर दिया। वीसी ने अलग-अलग पाठ्यक्रम में सबसे अधिक नम्बर पाने वाले टॉप 5 ब्वॉयज और ग‌र्ल्स के कुल 130 नाम की भी घोषणा की। बता दें कि एमएमएमयूटी में बीटेक की 900 सीटें है। जिसके लिए सबसे अधिक 9121 कैंडिडेट ने एग्जाम दिया। इसमें से 9080 कैंडिडेट ने क्वालिफाई किया है। अब काउंसलिंग में 900 सीट के लिए 9080 कैंडिडेट अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

एडमिशन पोर्टल पर देखें रिजल्ट

यूपी के 13 शहरों में आर्गनाइज मालवीय एंट्रेस्ट टेस्ट 13 सिटी में 40 सेंटर पर आर्गनाइज किया गया। जिसमे पीएचडी के अतिरिक्त अन्य पाठ्क्रमों में एडमिशन के लिए कुल 18487 कैंडिडेट ने अप्लाई किया। मालवीय एंट्रेस्ट टेस्ट में बीटेक में 9080, बीटेक सेकेंड ईयर लेटरल एंट्री में 1651, बीबीए में 149, एमबीए में 353, एमसीए में 377, एमटेक में 459, एमएससी में 109 कैंडिडेट ने क्वालिफाई किया हैं। कैंडिडेट एडमिशन पोर्टल पर अपना लॉगिन पासवर्ड के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही काउंसलिंग की डेट जल्द ही यूनिवíसटी की वेबसाइट पर डाली जाएगी। यूनिवíसटी ने काउंसलिंग फीस 2000 रूपए रखा है। 2000 रूपए का रजिस्ट्रेशन कराकर कैंडिडेट काउंसलिंग में भाग लेंगे।

2014 से करा रहे एग्जाम

वीसी प्रो। जेपी पांडेय ने बुधवार को ऑनलाइन प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 2014 से मालवीय एंट्रेंस टेस्ट आर्गनाइज कराया जा रहा है। 8 अगस्त को आर्गनाइज हुआ मालवीय एंट्रेंस टेस्ट सातवां एग्जाम है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 की वजह से कई डेट पोस्टपोन करनी पड़ी। इसके बाद भी 8 अगस्त को देश का पहला ऑफलाइन एग्जाम कोरोना काल में सफलता से सम्पन्न हुआ। जिसका रिजल्ट भी टाइमली डिक्लेयर कर दिया गया है।

टॉपर-

बीटेक टॉप 1 ब्वॉयज- नितेश मौर्य

बीटेक टॉप 1 ग‌र्ल्स- निरूपमा झा

बीटेक सेकेंड ईयर लेटरल एंट्री ब्वॉयज 1- धीरेन्द्र कुमार यादव

बीटेक सेकेंड ईयर लेटरल एंट्री ग‌र्ल्स 1- पूजा सिंह

बीबीए टॉप 1 ब्वॉयज- भरत गुप्ता

बीबीए टॉप 1 ग‌र्ल्स- प्रज्ञा बरनवाल

एमबीए टॉप 1 ब्वॉयज- प्रशांत श्रीवास्तव

एमबीए टॉप 1 ग‌र्ल्स- नीशू पाठक

एमसीए टॉप 1 ब्वॉयज- शुभांशू मौर्या

एमसीए टॉप 1 ग‌र्ल्स- हíषता मिश्रा

एमटेक सिविल इंजीनियरिंग टॉप 1 ब्वॉयज -मुक्तेश्वर चंद

एमटेक टॉप 1 ग‌र्ल्स- कुमारी प्रियंका वर्मा

एमटेक टॉप कंप्युटर साइंस टॉप 1 ब्वॉयज- राजशेखर सिंह

एमटेक टॉप 1 ग‌र्ल्स- अर्चना सिंह

एमटेक इलेक्ट्रानिक टॉप 1 ब्वॉयज- मयंक श्रीवास्तव

एमटेक टॉप 1 ग‌र्ल्स- खुशी पांडेय

एमटेक इलेक्ट्रीकल टॉप 1 ब्वॉयज -विपुल विश्वकर्मा

एमटेक टॉप 1 ग‌र्ल्स- अरूणा यादव

एमटेक मैकेनिकल टॉप 1 ब्वॉयज- अजीत कुमार

एमटेक टॉप 1 ग‌र्ल्स - गुडि़या जायसवाल

एमएससी फिजिक्स टॉप 1 ग‌र्ल्स- राधिका पासवान

एमएससी मैथ टॉप 1 ब्वॉयज -विक्रांत राय

एमएससी मैथ टॉप 1 ग‌र्ल्स- अर्चना यादव

एमएससी केमेस्ट्री टॉप 1 ग‌र्ल्स - शेफाली मिश्रा

एमएमएमयूटी में सीटें-

बीटेक सीट-900

एमएससी सीट-90

बीटेक सेकेंड ईयर लेटरल एंट्री सीट-150

एमबीए सीट-75

एमसीए सीट-75

बीबीए सीट-60