गोरखपुर (ब्यूरो)। चोरों के शातिराना अंदाज से पुलिस भी परेशान है और घटनास्थल से सबूत एकत्रित कर जांच कर रही है। यह बता दें कि चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इधर, लगातार चोरी कर चोर चुनौती दे रहे हैं, माल पार कर चांदी काट रहे हैं और इनके आगे पुलिस भी बेबस नजर आ रही है।

मंगलवार को हुई चोरी

कुसमौल जंगलरानी सोहास कुवरी टोला के कृष्णानंद गुप्त के सेवई बाजार स्थित मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी हो गई। बुधवार को जब वह घर पहुंचे। तो घर का ताला टूटा हुआ था। कृष्णानंद ने बताया कि 15 हजार रुपए समेत 1 लाख से अधिक का सामान चोरी होने की बात बताई।

रेल विहार में भी हुई चोरी

चिलुआताल थाना क्षेत्र के रेल विहार फेज 1 चरगांवा निवासी रेलवे के रिटायर्ड चीफ पब्लिक सिटी इंस्पेक्टर के मकान का ताला तोड़कर मंगलवार की रात चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपए की कीमत के जेवरात चुरा लिए। रिटायर्ड रेलकर्मी विजय कुमार ने बताया, तबीयत खराब होने से वह एक सप्ताह पूर्व परिवार से इलाज कराने दिल्ली गए थे।

खोराबार में हुई चोरी

खोराबार थाना क्षेत्र के डांगीपार में मंगलवार की रात स्थित अतुल इंडेन गैस गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की घटना हुई। चोरों ने वहां से नकदी समेत सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर भी उठा ले गए। एजेंसी मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

8 माह में चोरी के 204 मुकदमे

एक जनवरी 2023 से 31 अगस्त तक गोरखपुर में चोरी के 204 मुकदमे दर्ज हुए। इसमें 49 में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया। चोरी की 92 घटनाओं में आरोपितों का सुराग न मिलने पर अंतिम रिपोर्ट लगा दी, 63 मामले की विवेचना चल रही है। देवरिया में 57 घटनाएं हुई, जिनमें 15 का पर्दाफाश हुआ, 12 की विवेचना चल रही है। कुशीनगर में 86 घटनाएं हुईं, जिसमें केवल 36 का पर्दाफाश हुआ। 18 में अभी जांच और आरोपितों की तलाश चल रही है। महराजगंज जिले में चोरी की सबसे कम 21 घटनाएं हुई हैं, जिसमें पुलिस 14 का पर्दाफाश कर चुकी है। पुलिस की मानें तो 368 वारदातों में 1.83 करोड़ की संपत्ति चोरी हुई है, जिसमें 61.32 लाख ही बरामद हुए।

एक नजर में चोरी

जिला चोरी हुई संपत्ति बरामद संपत्ति

गोरखपुर 96.80 लाख 22 लाख

देवरिया 27.63 लाख 14 लाख

कुशीनगर 39.16 लाख 10 लाख

महराजगंज 20.36 लाख 13 लाख

नौसड़ में हाई प्रोफाइल चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच भी इस घटना का खुलासा करने में लग गई है। रात के समय हर थाना क्षेत्र में अब पेट्रोलिंग और बढ़ाई जाएगी।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ