गोरखपुर (ब्यूरो)। यह इनॉगरेशन सदर सांसद रवि किशन और कार्यकारी निदेशक डॉ। सुरेखा किशोर ने किया। इसके साथ ही स्त्री एवं प्रसूति रोग, नाक, कान, गला, नेत्र रोग और हड्डी, दांत और चर्म रोग जैसे विभागों के ऑपरेशन थिएटर शुरू हो गए। अब तक इन विभागों की सर्जरी की सुविधा एम्स में नहीं शुरू की गई थी।

एम्स में कुल 16 ऑपरेशन थियेटर (ओटी) तैयार किए गए थे। इनमें दो केवल दो ओटी अब तक चल रहे थे। इन दो ओटी में डे-केयर सर्जरी होती थी। डे-केयर सर्जरी में हर्निया, हाइड्रोसील और छोटे चीरे वाले ऑपरेशन शामिल थे। अब 14 स्टरलाइज ऑपरेशन थियेटर पूरी तरह से बन गए हैं तो अन्य विभागों की सर्जरी शुरू करने का फैसला लिया गया है। बुधवार को सदर सांसद रवि किशन ने ओटी का फीताकाट कर इनॉगरेशन किया। उन्होंने कहा की एम्स मे आधुनिक ऑपरेशन थिएटर शुरू हो जाने से मेजर ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। इससे पेशेंट्स को राहत मिलेगी। कार्यकारी निदेशिका ने बताया कि अब बड़े ऑपरेशन के लिए पेशेंट्स को दिल्ली, मुंबई नहीं जाना पड़ेगा द्य एम्स मे जल्द ही और भी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

टीनशेड के लिए दिए 55 लाख

सदर सांसद के कहा कि एम्स के एंट्री गेट पर पेशेंट्स के लिए शौचालय नहीं है। इतना ही नहीं पेशेंट ओपीडी के इंतजार में धूप में खड़े होते हैं। सांसद ने गेट पर टीनशेड और शौचालय के लिए 55 लाख रुपए देने का एलान किया। इस पर निदेशिका ने सांसद का आभार जताया।