गोरखपुर (ब्यूरो)।वह 29 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले फाइनल राउंड में गोरखपुर से पार्टिसिपेट करेंगी। फाइनल राउंड के विनर को मिसेज नेचुरल ब्यूटी सीजन 4 का ताज मिलेगा।

एक दूसरे को दी कड़ी चुनौती

दो दिन तक चले इस ऑडिशन में सभी पार्टिसिपेंट्स ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती पेश की। सभी ने रैंप वॉक के साथ ही अपना सिंगिंग या डांसिंग में छिपा टैलेंट भी दिखाया। दूसरे राउंड में उन्होंने अपनी ग्लोइिंग स्किन के बारे में बताया। तीसरे राउंड में सभी पार्टिसिपेंट्स ने 'ब्रेन और ब्यूटी में कौन बड़ाÓ पर ग्रुप डिस्कशन किया। आखिरी राउंड में ज्यूरी ने उन्हें पसर्नल इंटरव्यू के जरिए परखा। अब यहां के विनर्स लखनऊ में होने वाले फाइन राउंड में पार्टिसिपेट करेंगी। वहां पर जीतने वाली महिला को मिसेज नेचुरल ब्यूटी सीजन 4 का ताज मिलेगा और साथ ही एक लाख का कैश प्राइज भी मिलेगा। इस दौरान दैनिक जागरण आईनेक्स्ट गोरखपुर के सम्पादकीय प्रभारी शिशिर मिश्र ने कहा, सभी पार्टिसिपेंट्स ने अच्छा परफॉर्म किया है। फाइनलिस्ट की दमदार परफॉर्मेंस गोरखपुर को मिसेज नेचुरल ब्यूटी का ताज दिलाने में मददगार साबित होगी।

यह थीं ज्यूरी मेंबर्स

दीक्षा प्रवीन और कल्पना शाही

हमारे पार्टनर

प्रेजेंटेड बाई - गोदरेज नंबर 1

ज्वेलरी पार्टनर - सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स

एथनिक पार्टनर - आंगन

गिफ्ट पार्टनर - एफएनएस

वेन्यू पार्टनर - रंगरेजा रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल

फाइनलिस्ट होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बहुत धन्यवाद कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा। अब मैं लखनऊ में भी जाकर फस्र्ट प्राइज जीतकर अपने परिवार व गोरखपुर का नाम रोशन करूंगी।

श्वेता श्रीवास्तव, फाइनलिस्ट

मिसेज नेचुरल ब्यूटी काम्प्टीशन के टॉप टू फाइनलिस्ट में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं आगे भी ऐसे ही परफॉर्मेंस दूंगी और कॉम्प्टीशन जीत कर आऊंगी।

रोशनी वर्मा, फाइनलिस्ट

मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का, जिन्होंने मुझे इस कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेेंंट्स को जज करने का मौका दिया। मंै यही उम्मीद कर रही हूं कि यहां के फाइनलिस्ट लखनऊ से अवॉर्ड जीतकर आएंगे।

अनामिका ठाकुर, स्पेशल ज्यूरी मेंबर

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को थैंक्स कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा। जिन लोगों का सेलेक्शन हुआ है उनको बहुत-बहुत बधाई और फाइन राउंड के लिए शुभकामनाएं।

दीक्षा प्रवीण, ज्यूरी मेंबर

इस साल बहुत सारी महिलाओं ने कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट किया। उन्होंने काफी अच्छा परफार्मेंस भी दी। दोनों फाइनलिस्ट्स को बधाई और फाइनल राउंड के लिए शुभाकामनाएं।

कल्पना शाही, ज्यूरी मेंबर