गोरखपुर (ब्यूरो)। इस कार्य के लिए पोकलेन मशीनों के साथ ही 200 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्रोन कैमरे से नाले की सफाई की निगरानी भी शुरू कर दी गई है। शहर के सभी पांच जोन में नालों की सफाई का काम किया जा रहा है। जोन एक में 20 मझोले नालों में से मोहद्दीपुर से बिग बाजार तक नाले की सफाई पूरी हो चुकी है। 30 छोटे नालों में से 23 की सफाई हो गई है। जोन दो में रामगढ़ताल से पैडलेगंज गौतमबुद्ध द्वार तक, फिराक गोरखपुरी चौक, अलहदादपुर, छोटे काजीपुर होते हुए सीआइडी पुलिया, मदीना मस्जिद, रेती पुलिया, कौवादाह किराना मंडी से साहबगंज तक बड़े नाले की सफाई भी करीब 60 प्रतिशत पूरी हो गई है। जोन तीन में 14 मझोले नाले में दो की सफाई हो गई है। 34 छोटे नालों में से 17 की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। जोन चार में स्थित छोटे-बड़े नालों में से करीब 50 प्रतिशत की सफाई हो चुकी है। जोन पांच में गोड़धोइया नाला की सफाई चल रही है। जहां तक पोकलेन मशीन से सफाई संभव है, वहां पोकलेन मशीन से नाले की सफाई की जा रही है। नगर आयुक्त अविनाश ङ्क्षसह द्वारा नाला सफाई की नियमित समीक्षा की जा रही है।

कोट

शहर के सभी 256 नालों की सफाई 15 जून तक पूरी कर ली जाएगी। गोड़धोइया नाले की सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसकी करीब 70 प्रतिशत सफाई पूरी हो चुकी है। जहां पोकलेन नहीं पहुंच रही है, वहां सफाई कर्मी लगाकर सफाई कराई जा रही है।

-अविनाश ङ्क्षसह, नगर आयुक्त