गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं नगर निगम के 80 वार्ड के लिए आ रहे वार्ड आरक्षण के आपत्तियों के दौर जारी है। नगर निगम की तरफ से अब तक फाइनल आपत्तियां नहीं आने के कारण मामले की जांच डीएम स्तर पर गठित तीन सदस्यीय टीम जांच नहीं कर सकी है।

5 नवंबर को जारी की थी सूची

नगर निगम के मेयर पद पर होने वाले चुनाव के लिए आरक्षण सूची 5 नवंबर की जारी की गई थी। तब से लेकर अब तक 250 से ज्यादा आपत्तियां नगर निगम में आ चुकी हैैं, लेकिन इन आपत्तियों पर फाइनल रिपोर्ट डीएम ऑफिस नहीं पहुंच सकी है। वहीं शासन की तरफ से आरक्षण सूची जारी होने के बाद इससे मायूस लोग अपने वार्ड में आपत्ति दर्ज करा रहे हैैं। वहीं 2 दिसंबर को नगर निगम के 80 वार्ड व 11 नगर पंचायत के आरक्षण सूची की अधिसूचना जारी की गई थी।

- 5 दिसंबर को जारी हुई था मेयर पद आरक्षण के लिए अधिसूचना - 11 दिसंबर है अंतिम दिन

- 2 दिसंबर को जारी हुआ था नगर निगम के 80 वार्ड और 11 नगर पंचायतों के आरक्षण सूची - 8 दिसंबर है अंतिम दिन