- खोराबार एरिया के ताल में मिली थी युवक की डेडबॉडी

- पत्‍‌नी ने जमीन की सौदेबाजी में मर्डर की जताई थी आशंका

GORAKHPUR : खोराबार एरिया के रायगंज तेलिया निवासी भोला उर्फ प्रभु का मर्डर रुपए के लेनदेन में हुआ था। युवक की पत्‍‌नी बबिता की तहरीर पर पुलिस ने जमीन के खरीदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम में युवक शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे। एसपी सिटी परेश पांडेय ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल के बाद केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया था।

घर से तगादा करने निकला था भोला

युवक के फैमिली मेंबर्स ने पुलिस को बताया कि क्7 जुलाई को भोला ने क्म् डिस्मिल जमीन का मोहल्ले के सर्वजीत सिंह के नाम से बैनामा किया। बैनामा कराने के दौरान कुछ रकम बकाया रह गई। इसको लेकर भोला कई बार तगादा कर चुका था। ख्9 जुलाई को वह घर से रुपए मांगने जाने की बात कहकर निकला, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा। सुबह उसकी लाश ताल में पुलिया के नीचे फंसी मिली। बॉडी पर गंभीर चोटों के निशान देखकर पत्‍‌नी बबिता ने हत्या की आशंका जताई। इस मामले में बबिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सर्वजीत सिंह सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।