गोरखपुर (ब्यूरो).सीपीआरओ पंकज कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि एनई रेलवे स्पोट्र्स एसोसिएशन के लिए यह गौरव का क्षण है। इन महिला खिलाडिय़ों ने और भी उपलब्धियां हासिल की हैं। बरेली में तैनात प्रियंका गोस्वामी ने टोक्यो ओलंपिक में 20 किमी रेस वॉक में 17वां स्थान हासिल किया था। रांची में आयोजित इंटरनेशनल वॉक चैम्पियनशिप- 2021 में 20 किमी रेस वॉक में 1 घंटा 28 मिनट एवं 45 सेकेण्ड का समय लेते हुए गोल्ड मेडल जीता था।

पूनम ने 2018 में जीता था गोल्ड

वाराणसी में तैनात वेटलिफ्टर पूनम यादव ने गोल्ड कोस्ट, आस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स)- 2018 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके पूर्व, उन्होंने 2014 में ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में कांस्य मेडल जीता था। लखनऊ में तैनात उदीयमान वेटलिफ्टर बीएन ऊषा ने पटियाला में आयोजित नेशनल चैक्पियनशिप- 2021 में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। नरसा के संरक्षक व एनई रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्रा, अध्यक्ष योगेश मोहन और महासचिव ने इन खिलाडिय़ों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताते हुए कॉमनवेल्थ गेम में मेडल जीत देश का नाम ऊंचा करने की शुभकामनाएं दी हैं।