GORAKHPUR : शिकागो में शहीद हुए मजूदर को एनई रेलवे मजदूर यूनियन मेंबर्स ने याद किया। मजदूर दिवस पर उन्होंने एक बड़ी रैली निकाली, जो इंदिरा बालविहार पर जाकर सभा में बदल गई। रैली ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महामंत्री और नरमू के महामंत्री कामरेड केएल गुप्ता के नेतृत्व में ऑर्गेनाइज हुई। यह गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर क् पर बने पुराने पार्सल घर से शुरू हुई। वहां से पुलिस लाइन, कालीमंदिर, गोलघर देते हुए इंदिरा बाल विहार पहुंची, जहां वह आम सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर केएल गुप्ता ने बताया कि इंटरनेशनल मजदूर दिवस, जिसे कि मई दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इससे शिकागो में हुए मजदूरों के हत्याकांड की याद में मजदूरों का अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। आम सभा के बाद नरमू के मेंबर्स ने देश की सरकार को पूंजीपरस्त और मजदूर विरोधी बताते हुए उनका प्रतीकात्मक पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने संकल्प लिया कि मजदूरों के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर रतन सिन्हा, नवीन मिश्रा, संजय त्रिपाठी, एसपी सिंह, दिलीप धरदुबे, रवींद्र श्रीवास्तव, सोहन लाल के साथ बड़ी तादाद में रेलवे एंप्लाइज मौजूद रहे।