फाइनल इयर पर होगा ध्यान

बातचीत के दौरान प्रो। अशोक कुमार ने बताया कि रिजल्ट्स हों या फिर एग्जाम सभी में फाइनल इयर के स्टूडेंट्स को प्रियॉरिटी दी जाएगी। यह कोशिश रहेगी कि उनका एग्जाम पहले खत्म हो जाए, साथ ही टाइमली उनके रिजल्ट्स भी डिक्लेयर कर दिए जाएं। जिससे उन्हें अगर कहीं अप्लाई करना है, या एडमिशन लेना है तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत न फेस करनी पड़े। एग्जाम शेड्यूल भी इस तरह से डिजाइन होगा कि टफ पेपर्स के एग्जाम पहले कंडक्ट करा लिए जाएंगे, जिससे कि स्टूडेंट्स को तैयारी करने में कोई प्रॉब्लम न आए।

जल्द ही भराए जाएंगे एग्जामिनेशन फॉर्म

एग्जामिनशेन फॉर्म भरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह जल्द ही भरवाए जाएंगे। इसमें जिन स्टूडेंट्स के रिजल्ट्स कंप्लीट हो चुके हैं, वह अपने फॉर्म भर सकेंगे। जिन स्टूडेंट्स के रिजल्ट्स किन्हीं रीजन्स से पेंडिंग पड़े हैं, उनको बाद में फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा। ऐसा कोई भी डिसीजन नहीं लिया जाएगा, जिससे स्टूडेंट्स को कोई प्रॉब्लम फेस करनी पड़े।

हाईटेक वे में होगा कम्युनिकेशन

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से टच में रहने के लिए कॉलेजेज को यूनिवर्सिटी के चक्कर काटने पड़ते थे, या फिर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से इंफॉर्मेशन लेनी पड़ती थी। इंफॉर्मेशन अपडेट न होने की कंडीशन में उन्हें यूनिवर्सिटी में जिम्मेदारों को फोन घुमाने पड़ते थे। मगर अब ऐसा नहीं होगा, यूनिवर्सिटी के वीसी ने हाईटेक वे में कम्युनिकेशन की बात की है। यूनिवर्सिटी की सारी इंफॉर्मेशन कॉलेज को उनकी लॉगिन पर मुहैया कराई जाएंगी। जिससे उन्हें कॉलेज में बैठे ही सिर्फ एक क्लिक पर सारी जानकारियां मिल जाएंगी।

National News inextlive from India News Desk