गोरखपुर (ब्यूरो)।नए साल के वेलकम को यादगार बनाने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुटे हुए हैं। कोलकाता और दिल्ली से म्यूजिकल और डांस ग्रुप परफॉर्म करेंगे। यही नहीं एक दूसरे को ढेर सारी विशेज के लिए एक हजार से ज्यादा बुके के लिए आर्डर दिए गए हैं तो कई रेस्टोरेंटों में 31 दिसंबर के लिए एडवांस बुकिंग की गई है।

लंच व डिनर के साथ सेलिब्रेशन

बता दें, नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है। इस बार कस्टमर को आकर्षित करने के लिए रेस्टोरेंट और होटल में लंच व डिनर के लिए ऑफर दिए जा रहे हैं। बच्चों व बड़ों के लिए अलग-अलग ऑफर हैैं। जो लोग फिक्स रेट का लंच या डिनर नहीं लेंगे उनके लिए कुछ डिस्काउंट भी दिया जाएगा। 31 दिसंबर व पहली जनवरी को केक की खरीद पर छूट के साथ कैंडल व नए साल का कार्ड गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा।

800 से ज्यादा मेंबर्स होंगे शामिल

न्यू ईयर के वेलकम के लिए गोरखपुराइट्स 31 की शाम से झूमना शुरू कर देंगे। वहीं, गोरखपुर क्लब में इस बार दिल्ली से म्यूजिकल व डांस ग्रुप धमाल मचाने आएगा। जो हर बार से खास होगा। लजीज व्यंजन की व्यवस्था होगी। करीब इस न्यू ईयर के पार्टी सेलिब्रेशन में 800 से ऊपर मेंबर्स के शामिल होने की तैयारियां की जा रही हैैं। गोरखपुर क्लब के महासचिव पीयूष बंका ने बताया कि 31 दिसंबर-2022 को अलविदा करते हुए 2023 का जोरदार वेलकम किया जाएगा। इस दौरान आतिशबाजी होगी। जश्न में सभी लोग डूबे होंगे। साथ ही लकी ड्रा का भी आयोजन किया जाएगा।

शाम 7 बजे से शुरु होगी पार्टी

स्ट्रीट रोड स्थित रंगरेजा रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल में इस बार लाइव बैैंड परफॉर्मेंस, लाइव डीजे, अनलिमिटेड फूड एंड ड्रिंक्स चार्जेबल बेसिस पर अवेलेबल है। डायरेक्टर सुप्रिया द्विवेदी बताती हैैं कि इस बार न्यू ईयर पार्टी का आयोजन शाम 7 बजे से आयोजित होगा। इस बार का मसर्कड पार्टी के थीम पर बेस्ड होगा। 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर बॉलीवूड मसकर्ड पार्टी का आयोजन किया जाएगा। स्टेज एंट्री के लिए 1099 व कपल एंट्री के लिए 1799 रुपए चार्जेज हैैं। वहीं, फैमिली के लिए 3399 रुपए चार्जेज पे करने होंगे।

दो दिन का होगा सेलिब्रेशन

डीआर इवेंट क्रिएटर्स की डायरेक्टर दिव्या सिंह राजपूत बताती हैैं कि इस बार न्यू ईयर पर धमाल मचाने के लिए दिल्ली और कोलकता से डांस और सिंगिंग के लिए टीम बुलाई जाएगी। ग्रांड गार्मेट रेस्टोरेंट में 31 दिसंबर 2022 व 1 जनवरी 2023 दो दिन आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7 बजे होगा।