गोरखपुर (ब्यूरो)। इलेक्ट्रिक बस में पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए एंट्री गेट के पास स्टॉप बटन लगाया गया है। जर्नी के दौरान पैसेंजर को कहीं उतरना है तो उसे ड्राइवर व कंडेक्टर को आवाज देने की जरूरत नहीं होगी। बस को रुकवाने के लिए पैसेंजर को गेट के पास हैंडल में लगा स्टॉप बटन दबाना होगा। बटन के दबाते ही ड्राइवर को बस को रोकने का संदेश मिल जाएगा।

एलईडी देगी स्टॉपेज की सूचना

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने इलेक्ट्रिक बस में पैसेंजर सुविधा के लिए नौसड़ बस स्टेशन पर खड़ी बसों की पड़ताल तो पाया कि इसमें पैसेंजर इंक्वायरी सिस्टम एलईडी लगी हैं। पैसेंजर्स को बस के अगले स्टॉपेज की जानकारी अपनी सीट में ही मिल जाएगी। इलेक्ट्रिक बस में मौजूद स्टॉप से बातचीत करने पर पता चला कि बस में फायर कंट्रोल सिलेंडर रखे होने के साथ अलर्ट सिस्टम भी लगा है। पीएमआई के प्रोजेक्ट मैनेजर राम सिंह ने बताया कि सिटी में संचालित होने वाली इलेक्ट्रिक बसें सिर्फ अपने निर्धारित स्टॉपेज में ही रुकेंगी। इन बसों को पैसेंजर्स जहां चाहे वहां नहीं रुकवा सकेगा। बसों में ओवर क्राउड रोकने के लिए सीट के मुताबिक ही पैसेंजर्स को बैठाया जाएगा। यानी इन बसों में पैसेंजर्स को खड़े होकर सफर नहीं करना होगा।

जीपीएस और सीसीटीवी से लैस होंगी इलेक्ट्रिक बसें

इलेक्ट्रिक बसें जीपीएस और सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी। हालांकि, इस बस में कैशलेस की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। आने वाली लगभग 25 इलेक्ट्रिक बसों में लोगों को ई सुविधा भी मिलेगी। पीएमआई अधिकारियों के मुताबिक ई-बसों में क्यूआर कोड से टिकट ले सकेंगे। अब इलेक्ट्रिक मशीन की खरीदारी की जा चुकी हैं। सिटी बसों में क्यूआर कोड की भी व्यवस्था है। जिससे पैसेंजर्स को फुटकर पैसे रखने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं ई-बसें आधुनिक संसाधनों से पूरी तरह लैस है।

दूर होगी प्रॉब्लम

गोरखपुर में आए दिन ऑटो, टैम्पो में सफर करने के बाद फुटकर पैसे न होने से संचालकों और पैसेंजर्स के बीच बहस होती है। इतना ही नहीं कइयों के साथ झड़प भी हो जाती है। अब इलेक्ट्रिक बस में कैसलेस की सुविधा मिलने से पैसेंजर्स को इन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।

इलेक्ट्रिक बसों में ये है फैसिलिटी

- ई-बस में सुरक्षा की दृष्टि से पांच सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

- एक डिस्प्ले बोर्ड जो रूट की देगा जानकारी।

- पैसेंजर्स के लिए आरामदायक सीटें।

- ड्राइवर सीट पर बैठे-बैठे सभी चीजों की मॉनिटरिंग कर सकेगा।

- बस के अंदर बाहर आधुनिक लाइट और फॉग लाइट की व्यवस्था।

- यदि कोई पैसेंजर्स बस के अंदर धूम्रपान करता हुआ मिला तो ड्राइवर को इसकी जानकारी होगी।

- इमरजेंसी की स्थिति में बस को कहीं भी रोका जा सकता है। इमरजेंसी अलार्म लगा है।

- महिलाओं के लिए चार सीटें आरक्षित, दिव्यांगों के लिए दो सीटें लगी हैं।

- सांसद और विधायक के लिए दो सीटें। ई-बस पूरी तरह फुल एसी।

- बैक सीसीटीवी कैमरे की सुविधा, ई-बस की स्पीड लिमिट 40 किमी प्रति घंटा।

- यदि ओवर स्पीड में ई-बसें चलती मिली तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिल जाएगी।

- इमरजेंसी स्वीच दबाने पर कंट्रोल रूम को होगी जानकारी।

- ई-बस में सेल्फ चार्जिंग की सुविधा।

- जितनी बार ड्राइवर ब्रेक लगाएगा ई-बस ऑटोमेटिक होगी चार्ज।

- ई-बस में सेल्फ चार्जिंग मोटर लगी है। दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा।

- ई एसी बस आवाज रहित है। इससे ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा।

- लो फ्लोर पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा है

- पैनिक बटन के साथ एडजेसटेबल सीटें हैं।

- यदि बस का डोर खुला है तो बस नहीं चलेगी।

- डोर बिना ड्राइवर के नहीं खुलेगा।

- डोर के पास इमरजेंसी स्वीच है जो ऑटोमैटिक खुल जाएगा।

-ड्राइवर सीट के सामने सेंसर लगा हुआ है। यदि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चलाते मिला तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को तत्काल मिल जाएगी।

- बस के अंदर माइक सिस्टम हैं जो पैसेंजर्स को बराबर रूट की जानकारी देगा।

- बस में अनाउंसमेंट करने की सुविधा।

- ई बस में ड्राइवर समेत 28 पैसेंजर्स के बैठने की सुविधा।

रूट नंबर एक

मोहरीपुर से एयरपोर्ट-महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट, गोरखनाथ हॉस्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाइओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-मोहद्दीपुर चौराहा-कूड़ाघाट-एम्स-नंदानगर-एयरपोर्ट।

-दूरी-20 किमी

-समय 60 मिनट

-बस सात

-स्टापेज 18

रूट नंबर दो

बीआरडी मेडिकल कॉलेज से एमएमएमयूटी-झुंगिया गेट-मेडिकल कॉलेज-मुगलहा-खजांची चौराहा-राप्तीनगर चौराहा-एचएन सिंह चौराहा-असुरन चौराहा-काली मंदिर-कचहरी चौराहा-शास्त्री चौक-कमिश्नर कार्यालय-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-मोहद्दीपुर-कूड़ाघाट-एमएमएमयूटी-रानीडीहा।

दूरी 21 किमी

समय 60 मिनट

बस 10

स्टापेज 19

रूट नंबर तीन

महेसरा से नौसढ़-महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट रोड-गोरखनाथ हॉस्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाईओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यात्रायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-दाउदपुर-रूस्तमपुर-महेवा मंडी-टीपी नगर-नौसढ़।

दूरी 16 किमी

समय 45 मिनट

बस आठ

स्टापेज 19

इलेक्ट्रिक बस आधुनिक संसाधनों से लैस हैं। बस जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ई-बस में कैशलेस की सुविधा हैं। ये बसें केवल निर्धारित स्टॉपेज पर ही रुकेंगी। इमरजेंसी के दौरान ही ड्राइवर और कंडक्टर को बताने की जरूरत नहीं है, गेट के पास स्टॉप बटन दिए गए हैं इसे दबाने पर ड्राइवर को संदेश मिल जाएगा। इन बसों को सात दिसंबर को संचालित कर दिया जाएगा।

राम सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, पीएमआई