ब्रेड की 100 परसेंट वापसी
बरसों से अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने की प्रथा चली आ रही है। मगर अब प्रथा के साथ बिजनेस भी जुड़ गया है। कुछ साल पहले तक लोग सिर्फ गोल्ड ज्वेलरी की खरीदारी करते थे। फिर ज्वेलरी के साथ गोल्ड क्वाइन की डिमांड बढ़ गई। क्योंकि ज्वेलरी की रिप्लेस में काफी नुकसान होता था जबकि गोल्ड क्वाइन में सिर्फ पैकिंग और मेकिंग चार्ज ही कटता था। मगर अब लोग गोल्ड की खरीदारी शौक या स्टेट्स के लिए नहीं बल्कि इनवेस्टमेंट को लेकर खरीद रहे है। इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक इस साल अक्षय तृतीया पर ब्रेड की अधिक डिमांड रहेगी। क्योंकि इसकी रिप्लेसमेंट लगभग पूरी कीमत पर होती है।

गोल्ड की खरीदारी लोग अब शौक, स्टेट्स के साथ बिजनेस के लिए कर रहे हैं। कुछ दिन पहले गोल्ड के रेट डाउन होने पर अधिकांश ने जरूरत के साथ इनवेस्टमेंट के नजरिए से खरीदारी की थी। अक्षय तृतीया पर भी गोल्ड का बिजनेस अधिक रहता है। इस बार बिजनेस के लिहाज से ज्वेलरी, क्वाइन के बजाए ब्रेड की डिमांड अधिक रहने की उम्मीद है।
सुधीर कुमार जैन, सराफा कारोबारी

 

report by : kumar.abhishek@inext.co.in