गोरखपुर ब्यूरो। चुनाव आचार संहिता जारी होने से पहले ही शासन की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चल रही थी। इसकी अंतिम तारीख 31 जनवरी थी। योजना में पंजीकरण कराने से कंज्यूमर्स को ब्याज में 100 फीसदी छूट का लाभ मिलता है। उपेंद्र दत्त शुक्ला के नाम पर घरेलू बिजली कनेक्शन है, जिसपर 4,92,384 लाख रुपए का बिजली बिल शेष था। 31 जनवरी की शाम को उनके बेटे अरविंद शुक्ला ने ओटीएस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाया। इसके बाद उन्हें 1,52,943 लख रुपए ब्याज की छूट मिली। अब उन्हें 3,39,442 लाख रुपए का कुल भुगतान करना है। 6 किश्तों में बकाएदारी जमा करने के साथ उनकी तरफ से 31 जनवरी को ही 56,574 रुपए की पहली किश्त जमा कर दी। बता दें कि उपकेंद्र शुक्ला के परिवार समेत समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी के साथ अखिलेश यादव ने सदस्यता दिलाने के बाद की संयुक्त रूप से एक फोटो साझा की थी। इस फोटो में चिल्लूपार से सपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी भी थे। फोटो के सामने आते ही चर्चाएं तेज हो गई थी कि उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शहर में सपा प्रत्याशी के तौर पर उतारी जा सकती हैं। इसकी तैयारी भी उनके बेटे कर रहे हैं। बड़े बेटे अरविंद शुक्ला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शहर के अलग अलग क्षेत्र में भ्रमण कर राजनैतिक माहौल तैयार कर रहे हैं। फेसबुक फेज पर उनकी फोटो देखी जा सकती। अरविंद शुक्ला ने बताया कि बिजली निगम में अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया है। बिल के संपूर्ण भुगतान के बाद इसे निगम जारी कर देगा। अगले शुक्रवार तक बिजली बिल का भुगतान कर दिया जाएगा।