-हर क्लास में चल रही वेटिंग, नहीं मिल रहे टिकट

-छुट्टियां मनाकर वापस लौटने की शुरू हुई मुश्किल

GORAKHPUR: गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए पहले से ट्रेन का रिजर्वेशन नहीं कराया तो लौटने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। गोरखपुर से चलकर दिल्ली, मुंबई और जम्मूतवी तक जाने वाली रेलगाडि़यों में जून के टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। स्लीपर क्लास से लेकर सेकेंड एसी तक में यात्रियों के कोई विकल्प नहीं बचा है। यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे भी कोई उपाय नहीं तलाश पा रहा है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। पहले से रिजर्वेशन न कराने वाले पैंसेजर्स को प्रॉब्लम हो सकती है।

वापसी का नहीं लिया टिकट तो मुश्किल होगा सफर

परदेस में रहकर जॉब करने वाले ज्यादातर लोग गर्मियों की छुट्टियों में घर लौटते हैं। इसलिए अप्रैल से ही ट्रेनों में टिकटों की मारामारी शुरू हो जाती है। कुछ लोग वापसी यात्रा के लिए पहले से टिकट बनवा लेते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग परिस्थितियों के अनुसार टिकट बनवाते हैं। इससे उनकी यात्रा में प्रॉब्लम खड़ी हो जाती है। रेलवे से जुड़े लोगों का कहना है कि जून के अंत तक किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं बची रही है। सबसे ज्यादा प्रॉब्लम मुंबई और दिल्ली जाने वाली रेलगाडि़यों में है। सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। इसलिए भी किसी भी क्लास में टिकट मिल पाना काफी मुश्किल हो गया है। सामान्य तरीके से आरक्षण न हो पाने की दशा में सिर्फ तत्काल का सहारा बचा हुआ है। इसमें भी टेक्निकल पेंच और दलालों की सक्रियता से आम पैंसेजर्स को कहीं न कहीं प्रॉब्लम झेलनी पड़ रही है।

कहां से कहां तक स्लीपर एसी थर्ड सेकेंड एसी

गोरखपुर से दिल्ली की वेटिंग 30 से 50 10- 50 04- 10

गोरखपुर से मुंबई की वेटिंग 10 से 302 10 से 26 5 - 15

गोरखपुर से जम्मूतवी की वेटिंग 12 से 137 06 से लेकर 31 7 से 22 श्

गोरखपुर से यात्रा के विकल्प

गोरखपुर से दिल्ली तक वाया लखनऊ दो फ्लाइट

परिवहन निगम की आधा दर्जन लग्जरी बसों की सेवा

गोरखपुर से चेन्नई की ट्रेन

राप्ती सागर एक्सप्रेस

गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन

सत्याग्रह एक्सप्रेस

बिहार संपर्क क्रांति

गोरखधाम एक्सप्रेस

कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस

वैशाली एक्सप्रेस

सप्तक्रांति एक्सप्रेस

पुरबिया एक्सप्रेस

पीबीआर एक्सप्रेस

अवध आसाम एक्सप्रेस

चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस

कामाख्या अनवंतपुरम एक्सप्रेस

गोरखपुर अनंवतपुरम एक्सप्रेस

शहीद एक्सप्रेस

न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

गोरखपुर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन

अमरनाथ एक्सप्रेस

लोहित एक्सप्रेस

अमरनाथ एक्सप्रेस

कामख्या- कटरा एक्सप्रेस

गोरखपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन

गोरखपुर एलटीटी

गोरखपुर पनवेल

गोदान एलटीटी

अवध एक्सप्रेस

दादर एक्सप्रेस

कुशीनगर एक्सप्रेस

गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट

गोरखपुर एलटीटी स्पेशल