गोरखपुर ब्यूरो। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जिसमें होम मिनिस्टर व सीएम कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, फिर नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के लिए काफिला रवाना होगा। गृहमंत्री गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करके आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। गुरुवार को भी सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन किया। इसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के समाधि स्थल पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन किया।

बड़ी जीत का है दावा

क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ। धर्मेंद्र सिंह ने बताया, नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। नामांकन को एतिहासिक बनाया जा रहा है। इसका बड़ा संदेश जाएगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को 2017 से बड़ी जीत मिलेगी।

योगी आदित्यनाथ देंगे घर-घर दस्तक

बीजेपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ घर-घर दस्तक देंगे। पांच फरवरी को सुबह मोहद्दीपुर गुरुद्वारे के पास जनसभा करके सिख समाज के लोगों से संवाद करेंगे। साथ ही घर-घर पहुंचकर वोट देने की अपील करेंगे। सीएम मोहद्दीपुर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सचिव मनमोहन सिंह लाडे, श्री गोपाल मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक कक्कड़, कन्हैया भाटिया, हरिवंश सिंह छतवाल और हरीश अरोड़ा के घर जाकर वोट भी मांगेंगे। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली है। योगी आदित्यनाथ जहां-जहां जाएंगे, वहां सुुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है।