गोरखपुर (ब्यूरो)। High-tech E-Bus Service in Gorakhpur: महानगर में हाईटेक ई-बस गोरखपुराइट्स को खूब भा रहा है। इसलिए लगातार ई बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। बस के संचालित होने से गोरखपुर सिटी ट्रांसपोर्ट की लाखों रुपए की आमदनी भी हो रही है। वहीं, पैसेंजर्स को आरामदायक और सस्ता सफर भी करने को मिल रहा है। अब इसे और बेहतर बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। वर्तमान में 27 ई-सिटी बसों को संचालन किया जा रहा है। साथ ही पैसेंजर्स को सुगम ट्रैफिक की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से ही नया प्रयोग किया जा रहा है। जिसके तहत चलो एप लांच करने का फैसला लिया गया है।

दूसरे चरण में गोरखपुर
मिली जानकारी के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस एप का परीक्षण लखनऊ में शुरू हो चुका है। पहले चरण में लखनऊ में संचालित ई-बसों के नंबर को एप पर सिंक्रोनाइज करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। जबकि दूसरे चरण में गोरखपुर और वाराणसी के बाद आगरा, मथुरा, प्रयागराज और मेरठ में संचालित बसों के डिटेल को एप से जोड़ा जाएगा। इस एप की सुविधा लखनऊ समेत प्रदेश के कुल 14 शहरों में उपलब्ध होगा। इनमें बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, गाजियाबाद, कानपुर, शाहजहांपुर व झांसी भी शामिल हैं।

एप के जरिए मिलेगी ये सुविधाएं
- स्मार्ट फोन में इस एप को डाउनलोड करने के बाद कोई भी पब्लिक सिटी बसों के संचालन के संबंध में जानकारी ले पाएगा।
- स्टॉप खड़ा व्यक्ति बसों के आने का रियल टाइम पता कर पाएगा।
- एप के माध्यम से कोई भी यात्री अपने घर के समीप बस स्टैंड पर आने वाली बसों की इंफॉर्मेशन हासिल कर सकेगा।
- इसका टाइम, बस नंबर, बस के चलने के रूट आदि जानकारी पा सकेगा।
- एप के जरिए यात्रा से संबंधित बस की 'लाइव लोकेशनÓ का भी पता लगाया जा सकेगा।
अब ई बस में सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा के लिए चलो एप लांच करने की तैयारी है। एप के माध्यम से लोगों को ई-बसों की लोकेशन, स्टॉपेज और टाइमिंग के बारे में एप के माध्यम से अपने मोबाइल पर पता चल सकेगा। अभी एप पर काम चल रहा है।
- केके मिश्रा, डिपो मैनेजर, इलेक्ट्रिक बस सेवा