गोरखपुर (ब्यूरो).केवाईसी के लिए आपको अपना कोई मोबाइल नंबर, वॉट्सएप नंबर और ई-मेल एड्रेस आदि मीटर रीडर को मुहैया कराना है। एक बार केवाईसी हो जाने पर बिजली निगम आपके कनेक्शन से संबंधित तमाम सूचनाएं, मसलन बिजली बिल-बकाए वगैरह की जानकारी आपको समय से देगा। साथ ही क्षेत्र में बिजली कटने की जानकारी भी मिलेगी। ऊर्जा निगम के चेयरमैन के निर्देश पर चीफ इंजीनियर ने जोन के सभी वितरण खंडों को टार्गेट दिए हैं।

रोजाना 1800 कनेक्शनों की केवाईसी

सभी 22 वितरण खंडों को रोज 1800 कनेक्शनों पर केवाईसी करनी है। वितरण खंडों ने संविदा कर्मियों व मीटर रीडरों को यह जिम्मेदारी सौंपी है। अब तक 8.50 लाख कनेक्शनों पर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जोन के विभिन्न वितरण खंडों के करीब 12.50 लाख कनेक्शनों पर 30 सितंबर तक केवाईसी की जानी है। कंज्यूमर चाहे तो खुद ही जाकर अपना मोबाइल नंबर, वॉट्सएप नंबर व ईमेल आईडी कनेक्शन के साथ सिस्टम में अपडेट करा सकते है।

नहीं बतानी पड़ेगी आईडी

अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में बिजली निगम की सभी सुविधाए हाईटेक हो जाएगी। यदि ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में कनेक्शन के साथ मोबाइल नंबर या वॉट्सएप नंबर अपडेट रहेगा तो उसे बदलाव व अन्य जानकारी परक सूचनाएं मिलती रहेगी। मसलन यदि कंज्यूमर अपने रजिस्टर्ड नंबर से कस्टमर केयर पर काल करके कंप्लेन दर्ज कराएगा तो उसे अपनी कनेक्शन आईडी नहीं बतानी पड़ेगी। समस्या का निस्तारण होने पर उसके वॉट्सएप नंबर पर मैसेज भी चला जाएगा। इन सुविधाओं के लिए कंज्यूमर्स को जागरुक रहना पड़ेगा।

केवाईसी कराने में अर्बन से आगे रूरल

पूर्वांचल वितरण निगम गोरखपुर जोन के चारों जनपदो देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज व गोरखपुर में ग्रामीण बिजली कंज्यूमर्स करीब 18 लाख है। कोरोना संक्रमण काल की पहली लहर में चले केवाईसी अभियान में करीब 6.50 लाख ग्रामीणों ने अपनी केवाईसी पूरी करा ली। जबकि इन जनपदों के शहरी क्षेत्रों में करीब 3.50 लाख कंज्यूमर है। इनमें से दो लाख कंज्यूमर्स ने केवाईसी कराई है। इस तरह रूरल एरियाज के कंज्यूमर्स केवाईसी कराने में सिटी से आगे है।

वितरण मण्डलों में कंज्यूमर व केवाईसी

वितरण मंडल बिजली कनेक्शन केवाईसी पूरी

ग्रामीण मंडल प्रथम 3.04 लाख 70 हजार

ग्रामीण मंडल द्वितीय 3.02 लाख 1.10 लाख

नगरीय वितरण मंडल 2.20 लाख 90 हजार

वितरण मंडल देवरिया 4.42 लाख 1.60 लाख

वितरण मंडल कुशीनगर 4.70 लाख 2.65 लाख

वितरण मंडल महराजगंज 4.10 लाख 1.05 लाख

चेयरमैन के निर्देश पर जोन के 22 वितरण खंडों के करीब 21 लाख कनेक्शनों पर केवाईसी करने की प्रक्रिया चल रही है। अबतक करीब 8.50 लाख कनेक्शनों पर केवाईसी पूरी हो चुकी है। शेष बचे 12.50 लाख कनेक्शनों पर केवाईसी पूरा करने के निर्देश सभी खंडों को दिए है। इसलिए उन्हें 30 सितंबर तक केवाईसी पूरी करनी है। इसमें लापरवाही करने वाले अभियंता, कार्रवाई के लिए खुद ही जिम्मेदार होंगे।

- ई। एके सिंह, चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन