गोरखपुर (ब्यूरो)।बहुत जल्द जर्नलिज्म सब्जेक्ट यूनिवर्सिटी में संचालित होने वाले उन प्रोग्राम्स में शामिल हो जाएगा, जिसमें पीएचडी की उपाधि दी जाती है। यह घोषणा वीसी प्रो। पूनम टंडन ने नेशनल प्रेस डे पर ङ्क्षहदी विभाग में आयोजित संगोष्ठी के दौरान की।

जल्द बनेगा स्टूडियो

'प्रेस परिषद की प्रासंगिकता' विषय पर हुई संगोष्ठी में अपने अध्यक्षीय संबोधन में वीसी ने यह भी आश्वस्त किया कि जल्द पत्रकारिता के स्टूडेंट्स को स्टूडियो भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी साफ किया जल्द नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मानकों पर पत्रकारिता के कोर्स का संचालन भी किया जाएगा। बतौर चीफ गेस्ट राज्य सूचना आयुक्त हर्षवर्धन शाही ने कहा कि प्रेस परिषद उस बुजुर्ग की तरह है, जो घर का मुखिया तो है लेकिन उसकी कोई सुनता नहीं है। पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखना पत्रकारों की जिम्मेदारी और जरूरत दोनों है। पत्रकार को खुद में स्टूडेंट्स के पंच लक्षणों को समाहित करने की आवश्यकता है। ङ्क्षहदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो। अनिल राय ने कहा कि पत्रकारिता पर निगरानी के लिए प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी।

विश्व संवाद का विमोचन

संगोष्ठी में पत्रकारिता के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के स्वर्णिम इतिहास पर तैयार की गई रेडियो रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही स्त्री शिक्षा पर आधारित रेडियो नाटक का प्रस्तुतीकरण दिया। स्टूडेंट्स की ओर से संचालित 'विश्व संवाद' अखबार का विमोचन भी गेस्ट्स ने किया। स्वागत संबोधन एचओडी प्रो। दीपक त्यागी का रहा, जबकि संचालन प्रकृति त्रिपाठी और आभार ज्ञापन पत्रकारिता के समन्वयक प्रो। राजेश मल्ल ने किया। इस दौरान आयुष सेंगर, रजनीश चतुर्वेदी, नर्गिस बानो, पुष्पजीत सिन्हा आदि मौजूद रहे।