- सेवेन डे कैंप के दौरान एनएसएस वालंटियर्स ने की सफाई, बांटे जरूरी साजो-सामान

GORAKHPUR : सेंट एंड्रयूज कॉलेज के एनएसएस वालंटियर्स ने संडे को कुष्ठ आश्रम की सफाई की। यह प्रोग्राम एनएसएस की महिला इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन ऑर्गेनाइज किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत प्रार्थना सभा के साथ हुई। इसमें पहले बौद्धिक सेशन में वालंटियर्स को समाज सेवा के लिए उत्साहित किया गया। इसके साथ ही उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि सर्वहित को अपने जीवन में प्राथमिकता दें और हमेशा जरूरतमंदों लोगों की हेल्प करें।

सेकेंड सेशन में पहुंचे कुष्ठ आश्रम

सेवेन डे कैंप के दौरान सेकेंड सेशन में वालंटिर्स एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेट डॉ। अजय कुमार शुक्ला, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ। सुषमा जॉन और डॉ। शीबा हिमानी शर्मा के साथ बेतियाहाता स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहले गरीब लोगों को जरूरी साजो-सामान मुहैया कराए और अजीवन समाज सेवा का संकल्प लिया। प्रोग्राम ऑफिसर्स और वालंटियर्स ने वहां के आस-पास बस्ती की सफाई की और उन्हें सफाई के लिए प्रेरित भी किया।