गोरखपुर ब्यूरो। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की काउंसिङ्क्षलग मंगलवार से शुरू हो गई है। एमबीबीएस की पहले चरण की काउंसिङ्क्षलग दो फरवरी से चल रही है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 122, एम्स में 40 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन ले लिया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। इस सत्र की पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए आल इंडिया से 22, राज्य से 123 छात्र-छात्राओं की लिस्ट जारी हुई है। इसमें आल इंडिया से तीन, राज्य से 119 बच्चों ने एडमिशन ले लिया है। जबकि एम्स में 125 छात्र-छात्राओं की सूची आई है। इसमें 100 ने रिपोर्ट कर दी है, 40 ने एडमिशन भी करा लिया है। 60 बच्चें दूसरे चरण की काउंसिङ्क्षलग का इंतजार कर रहे हैं। यह 16 फरवरी से होगी। इसके बाद बचे हुए छात्र-छात्राओं के लिए मापअप राउंड होगा।
नर्सिंग की 60 सीटों की काउंसिलिंग शुरू हो चुकी है। पहली बार इस सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
डॉ। शशांक शेखर, मीडिया प्रभारी, एम्स