गोरखपुर (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण की जांच में शुक्रवार को 39 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव आई। इसमें एम्स की एक डॉक्टर, तीन बच्चे व किशोर शामिल हैं। स्वस्थ होने की रफ्तार, संक्रमण से ज्यादा है। 61 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। सक्रिय रोगियों की संख्या 484 से घटकर 462 हो गई है। कोई मौत न होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। संक्रमितों में बड़हलगंज व मोहद्दीपुर की 85 व 80 वर्ष की महिलाएं, एम्स की 20 वर्षीय छात्रा, सरदार नगर का 10 साल का बच्चा व 15 वर्षीय किशोर, आदर्श नगर की 16 वर्षीय किशोरी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीआरडी मेडिकल कालेज में दो व फातिमा अस्पताल में एक, रामचौरा, आदर्श नगर, खोराबार व बांसगांव में दो-दो लोगों में संक्रमण मिला है।
65192 ने दी कोरोना को मात
सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 66511 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। 65192 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 857 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बचाव की अपील करते हुए कहा है कि मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, सतर्कता व बचाव से ही इसे हराया जा सकता है। वंचित लोग टीकाकरण जरूर करा लें।