-कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार रात से सोमवार सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा आरटीओ दफ्तर

-स्लाट के हिसाब से लर्निग, परमानेंट और रिन्युअल आदि होंगे कार्य

GORAKHPUR: कोरोना वायरस व संचारी रोगों के रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि से सोमवार सुबह पांच बजे तक बंद रहेंगे। आरटीओ ने शनिवार को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किए गए स्लॉट को अगले सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब पेंडिंग लर्निग, परमानेंट और रिन्युअल ड्राइविंग लाइसेंस का दिन निर्धारित किया गया है। सप्ताह में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। कोरोना संकट को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

संभागीय परिवहन मुख्यालय से आरटीओ के मिले आदेश में लॉकडाउन के दौरान शनिवार को आरटीओ बंद रहेंगे। साथ ही दिसंबर 2020 तक प्रत्येक शनिवार को सारथी पोर्टल बंद रहेगा। इस दौरान आवेदकों के स्लॉट बुक नहीं किए जा सके। जो पहले के स्लॉट बुक किए गए हैं उनके लिए मंगलवार , बुधवार और गुरुवार का दिन निर्धारित किया गया है।

इस दिन ये काम

-लर्निग लाइसेंस-- मंगलवार

-ड्राइविंग लाइसेंस--बुधवार

-ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित अन्य सेवाएं - गुरुवार

-----------------

दो दिन के लॉकडाउन से ऑफिस बंद रहेगा। इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों के लिए अगले सप्ताह की डेट निर्धारित की गई हैं। स्लॉट के हिसाब से उनका लर्निग, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस और रिन्युअल के अलावा अन्य कार्य किया जाएगा।

भीमसेन सिंह, आरटीओ