-बीटेक, बीबीए के फ्रेशर्स स्टूडेंट्स के लिए एमएमएमयूटी में हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम

GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सेशन 2020-21 बी टेक/ बीबीए के फ्रेशर्स स्टूडेंट्स के लिए बुधवार को एक दिवसीय वेलकम एंड ओरिएंटेशन प्रोग्राम आर्गनाइज किया गया। एमएमएमयूटी के बहुउद्देशीय सभागार में चीफ गेस्ट के रूप में वीसी प्रो। जेपी पांडेय मौजूद रहे। उन्होंने स्टूडेंट्स को इंट्रेंस एग्जाम में सफल होकर विवि में प्रवेश पाने के लिए बधाई दी। उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अमरीकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन द्वारा अपने बच्चे के अध्यापक को लिखा गया प्रसिद्ध पत्र अवश्य पढ़ना चाहिए। लिंकन ने अपने पत्र के माध्यम से अध्यापक से अपील की थी कि वे उनके बच्चे को मनुष्य बनाएं।

इन्होंने भी दिए स्टूडेंट को टिप्स

वीसी एवं समस्त अधिष्ठातागण ने दीप प्र”वलन व मां सरस्वती के साथ महामना पं। मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रोग्राम का शुभारम्भ किया। उपस्थित स्टूडेंट्स को डींस प्रो। राकेश कुमार, प्रो। एसके सोनी, प्रो। एसके श्रीवास्तव, प्रो। गोविंद पांडेय, एचओडी डॉ। आरके यादव, डॉ। एसएन सिंह, डॉ। वीके मिश्र, प्रो। बीके पाण्डेय, डॉ। रवि शंकर, प्रो। एसएम जावेद, प्रो। पीके सिंह, प्रो। एके पांडेय, प्रो। आरके चौहान, प्रो। एसपी सिंह, प्रो। डीके सिंह सहित नियंता प्रो। वीके गिरी, परीक्षा नियंत्रक प्रो। एएन तिवारी और ट्रेनिंग व प्लेसमेंट प्रभारी प्रो। वीके द्विवेदी ने भी संबोधित किया। प्रोग्राम का संचालन संपर्क अधिकारी डॉ। अभिजित मिश्र ने किया।