मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में सत्र 2023 में नवप्रवेशित स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम दीक्षारंभ आयोजित किया गया। इसमें संस्थान प्रबन्धन एवं प्रशासन ने नवांगतुक स्टूडेंट्स का स्वागत किया। इस दौरान छात्रों को देश सेवा से जुडऩे की शपथ दिलाई गई। छात्रों ने पुराने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

भविष्य की शुभकामनाएं दीं
समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को नए सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का आरंभ चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो। वीपीएस अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, वीसी प्रो। राकेश यादव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पाण्डेय आदि ने दीप प्रज्ज्वलन किया।

शानदार है नई शिक्षा नीति
समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने कहा कि नई शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है। इसमें सभी क्षेत्रों के युवाओं के लिए ढेरों रोजगार की उम्मीदें हैं। बस आपको खुद को अपग्रेड करना होगा। उन्होंने कहाकि वेंक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रों में हजारों स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है। ये बड़े गौरव की बात है कि संस्थान के प्रोफेशनल्स युवा आज देश एवं दुनिया के विभिन्न शीर्ष संस्थानो में कार्य कर रहे है। लेकिन बदलते परिवेश में हमें युवाओ की नई शिक्षा नीति के अनुरूप राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जरूरतों के हिसाब से प्रशिक्षित करना होगा ताकि ये युवा राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय मंचो पर अपनी प्रभावी उपस्थित दर्ज कर सके।

भारत का गौरव बढ़ाया
प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओं ने विशेष रूप से प्रोफेशनल्स ने शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। दीक्षारम्भ- 2023 कार्यक्रम को कुलपति डॉ। राकेश यादव, सलाहकार आरएस शर्मा, कुलसचिव डॉ। पीयूष पाण्डेय, डॉ। राजेश सिंह ने सम्बोधित किया।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर डीन वेलफेयर डॉ.सीपी कुशवाहा, मेरठ परिसर से डॉ.प्रताप सिंह, सीएफओ विकास भाटिया, डॉ। विवेक सचान, डॉ। एसएन साहू, डॉ। योगेश्वर शर्मा, डॉ.अनिल जायसवाल, विशाल शर्मा, विक्रान्त चैधरी, नीतू श्रीपाल, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।समारोह का शानदार संचालन आशी नायर एव प्रशान्त कुमार ने किया।