गोरखपुर (ब्यूरो).जिले में संक्रमण के प्रसार की जांच का सबसे बड़ा केंद्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज है। यहां माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम है। यह टीम अस्पतालों में जाकर संक्रमण की जांच करती है। संक्रमित बैक्टीरिया, फंगस मिलने पर उन्हें विसंक्रमित भी करती है। सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा फ्री है।

डेढ़ साल से नहीं हुई जांच

जिला अस्पताल के हॉपिटल मैनेजर डॉ। मुकुल द्विवेदी के मुताबिक 19 फरवरी 2020 को ओटी में संक्रमण की जांच हुई थी। उसके बाद पिछले अस्पताल में कायाकल्प का निरीक्षण था। ऐसे में प्रबंधन ने ओटी में संक्रमण की जांच के लिए सैंपल बीआरडी भेजा। महिला अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर डॉ। कमलेश के मुताबिक में वर्ष 2021 में जांच हुई थी। उसके बाद से आज तक सैंपल नहीं भेजा गया।

हाथ धुलकर 50 फीसदी संक्रमण किया जा सकता है कम

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी के एचओडी डॉ। अमरेश सिंह ने बताया कि अस्पताल में संक्रमण मुख्यत: बैक्टीरीयल होता है। कुछ पेशेंट््स में फंगल इंफेक्शन भी मिलते हैं। सभी अस्पताल में अनिवार्य तौर पर इंफेक्शन कंट्रोल पॉलिसी होनी चाहिए। सही तरीके से हाथ धुलने से ही अस्पताल में संक्रमण के खतरे को आधा किया जा सकता है।