गोरखपुर (ब्यूरो)। साल 2023 में जनवरी से जुलाई तक सात माह में 4 लाख 25 हजार 244 पैसेंजर गोरखपुर एयरपोर्ट पर आ चुके हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो इस साल पैसेंजर्स की संख्या 8 लाख पार कर नया रिकॉर्ड बनाएगी।

मार्च में आए सबसे अधिक पैसेंजर्स

2023 में मार्च माह में सबसे अधिक पैसेंजर्स का फूटफॉल देखने को मिला। मार्च में सफर के दौरान 66,414 पैसेंजर गोरखपुर एयरपोर्ट आए। इसके बाद मई में 65,580 पैसेंजर का फुट फॉल देखने को मिला।

हवाई यात्रा की बढ़ी डिमांड

अगर हम बात करें साल 2014-15 की तो उस समय एक साल में केवल 26 हजार पैसेंजर ने ही हवाई जहाज का सफर करने में इंटरेस्ट दिखाया था। वहीं, साल 2018-19 में पैसेंजर्स की संख्या बढ़कर 2.80 लाख पहुंच गई। साल 2019-20 में पैसेंजर्स की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई और यहां यात्रियों का कुल फूटफॉल 5.50 लाख पहुंच गया। इसी तरह साल 2021 में 7 लाख पैसेंजर का फूटफॉल रहा।

2023 में पैसेंजर्स का फूटफॉल

मंथ पैसेंजर

जनवरी 58,208

फरवरी 63,015

मार्च 66,414

अप्रैल 58,362

मई 65,580

जून 61,735

जुलाई 51,930

टोटल 4,25,244

फ्लाइट मूवमेंट

मंथ मूवमेंट

जनवरी 510

फरवरी 516

मार्च 558

अप्रैल 468

मई 506

जून 488

जुलाई 432

कुल 3478

इस तरह बढ़ा फूटफॉल

वर्ष पैसेंजर

साल 2014-15 26 हजार

साल 2018-19 2.80 लाख

साल 2019-20 5.50 लाख

साल 2021 7 लाख

साल 2022 सवा 7 लाख

यहां के लिए हवाई सेवा

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, लखनऊ

करंट फ्लाइट मूवमेंट

11 फ्लाइट आ रही हैं

11 फ्लाइट जा रही हैं

गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ी तो पैसेंजर्स का भी फूटफॉल तेजी से बढ़ा है। आने वाले समय में एयरपोर्ट का और विस्तार होना प्रस्तावित है। कई और बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की बात चल रही है, जिनके शुरू होने पर पैसेंजर का फूटफॉल और अधिक हो जाएगा।

- विजय कौशल, गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी