गोरखपुर (ब्यूरो)।पैसेंजर्स को बस नहीं मिली और पैसेंजर सामान के साथ परेड करते रहे। शनिवार को गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की काफी भीड़ रही। स्थिति ये रही कि लोकल रूट पर जाने वाले पैसेंजर्स को बसें नहीं मिलीं। वह घंटों बस स्टेशन पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हुए नजर आए।

बस अड्डे पर भीड़

अपनों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए शनिवार को रेलवे बस स्टैंड पर भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में पैसेंजर्स के होने से बसों की मारामारी हो गई। रोडवेज प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बसें लगाने के दावे के बाद भी पैसेंजर्स को बेहतर सर्विस नहीं मिल पाई। आलम यह था कि पैसेंजर्स प्राइवेट वाहनों की हेल्प लेने को मजबूर रहे। बस स्टेशन पर पैसेंजर घंटों इंतजार करते रहे। सबसे ज्यादा देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर आदि के पैसेंजर्स भटकते नजर आए।

फैक्ट एंड फीगर

3 बस स्टेशन से गोरखपुर से निकलती हैं बसें

550 बसें नियमित और अनुबंधित चलती हैंं

200 बसें दिवाली सीजन में एक्स्ट्रा लगाने का दावा

इतनी बसें चलाने का था दावा

रूट का नाम बस

सोनौली-दिल्ली 21

गोरखपुर-दिल्ली 25

बढऩी-दिल्ली 13

गोरखपुर-लखनऊ 58

गोरखपुर-कानपुर 10

देवरिया-गोरखपुर-कानपुर 06

देवरिया-लखनऊ 18

सिद्धार्थनगर-लखनऊ 04

गोरखपुर-प्रयागराज 13

गोरखपुर-वाराणसी 13

बस्ती-कानपुर 10

देवरिया-दिल्ली 09

कुल योग 200

रेलवे स्टेशन पर फैमिली मेंबर्स के साथ उतरा, बस स्टेशन पर पहुंचा लेकिन काफी इंतजार के बाद बस नहीं मिली। पूछताछ काउंटर पर भी बस के बारे में पूछा गया तो रोडवेज कर्मचारी ने बताया कि अभी कुछ समय इंतजार करना होगा। प्राइवेट बस का सहारा लेना पड़ा।

दिनानाथ मद्धेशिया, कुशीनगर

बस स्टेशन पर बस उपलब्ध नहीं हो पा रही थीं। इसलिए बस का इंतजार करना पड़ा। बस जाने का क्या समय है। इसके बारे में भी कर्मचारियों का पता नहीं था। इससे काफी परेशानी हुई।

प्रदीप कुमार, फाजिलनगर

पहले से ही रोडवेज बसों की संख्या कम थी, लेकिन दिवाली में पैसेंजर्स को किसी बात की परेशानी न हो। इसके लिए गोरखपुर रोडवेज प्रशासन ने 200 एक्स्ट्रा बसें लगाई हैं। लोकल रूटों पर थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन फेरे में बसों का संचालन किया गया।

संजीव यादव, एसएम गोरखपुर रीजन