गोरखपुर (ब्यूरो).महानगर में संचालित हो रही इलेक्ट्रिक बसों दायरा ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ गया है। सहजनवां और गीडा के बाद पिछले सप्ताह सोमवार को पिपराइच से काली मंदिर व पीपीगंज से महुआतर और मंगलवार को नौसड़ से कौड़ीराम तक इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत हुई थी। पिपराइच से कालीमंदिर को छोड़कर बाकी दोनों रूटों पर बस का किराया और स्टॉपेज तय नहीं किए गए थे। जिम्मेदारों ने इन रूटों पर सर्वे के बाद किराया और स्टॉपेज तय कर दिए गए हैं। नौसड़ से कौड़ीराम के 26 किमी के रूट में 11 स्टॉपेज बनाए गए हैं। इस रूट पर अधिकतम किराया 37 रुपए है। वहीं पीपीगंज के महुआतर के 15 किमी के रूट पर सात स्टॉपेज बनाए गए हैं। इस रूट पर अधितक किराया 21 रुपए है।

नौसड़ से कौड़ीराम और पीपीगंज से महुआतर रूट पर संचालित हो रही इलेक्ट्रिक बस का किराया और स्टॉपेज सर्वे के बाद तय कर दिए गए हैं।

केके मिश्रा, डिपो मैनेजर, इलेक्ट्रिक बस

नौसड़-कौड़ीराम रूट

स्थान किराया

एकला- 5 रुपए

बाघागाड़ा 5 रुपए

चनउ- 11 रुपए

माहोब- 11 रुपए

उंचगांव- 16 रुपए

सेंवई बाजार- 16 रुपए

महावीर छपरा- 16 रुपए

मेहरौली- 21 रुपए

दनवापार- 21 रुपए

बेलीपार- 26 रुपए

करिहार- 26 रुपए

कौड़ीराम- 37 रुपए

महुआतर-पीपीगंज रूट पर स्टॉपेज व किराया

स्थान किराया

मानीराम- 5 रुपए

चिउटहां- 11 रुपए

जंगल कौडिया- 16 रुपए

चकिया चौराहा- 16 रुपए

पैसेफिक हॉस्पिटल 16 रुपए

गोलीगंज- 21 रुपए

पीपीगंज- 21 रुपए