गोरखपुर (ब्यूरो).रेती, मियांबाजार, साहबगंज, घंटाघर, घोष कंपनी, बशारतपुर समेत शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। जबकि कई इलाकों में कुछ देर झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहावना हुआ तो लोगों ने इसका लुत्फ भी उठाया।

चौरीचौरा में झमाझम बारिश, किसान खुश

चौरीचौरा क्षेत्र में शनिवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। किसान लालबचन मौर्य, सुबास मौर्य व रामाश्रय यादव आदि ने कहा कि पूरे सीजन में अभी तक ऐसी बारिश नहीं हुई। खेतों में धान की फसल सूख रही थी। गर्मी से सबका हाल बेहाल था। अगर ऐसे ही एक महीने तक बारिश हो जाए तो खेतों में धान की फसलें फिर लहलहाने लगेंगी।

सहजनवां में हल्की बारिश, लोग मायूस

सहजनवां एरिया में शनिवार को हल्की बारिश रही। कई जगहों पर सिर्फ बूंदाबांदी ही हुई। हालांकि, तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली। किसानों को कोई राहत नहीं मिली है। किसानों का कहना है कि धान के खेत को बचाने के लिए भरपूर बारिश की जरूरत है।