गोरखपुर (ब्यूरो).जिले में 15 जुलाई से 18 से 59 साल तक के लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए फ्री बूस्टर डोज लगाई जा रही है। 75 दिनों में सभी बूस्टर डोज लगाना है। लोगों का कहना है कि हेल्थ डिपार्टमेंट बिना वैक्सीन लगवाए ही प्रिकॉशन डोज लगवाने का मैसेज भेज रहा है। वहीं, वैक्सीनेशन सेंटर पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए जा रहे कई लोगों को बिना लगाए ही लौटा दिया जा रहा है। इस पर कई लोग कह रहे हैं कि कहीं हेल्थ डिपार्टमेंट अपना लक्ष्य पूरा तो नहीं कर रहा है।

पांच लाख को लगी प्रिकॉशन डोज

हेल्थ डिपार्टमेंट को 75 दिनों में 28.62 लाख लोगों को फ्री प्रिकॉशन डोज लगवाने का लक्ष्य मिला है। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, हेल्थ पोस्ट और सीएचसी-पीएचसी पर लोगों को वैक्सीन लगाए जा रहे हैं। लेकिन वैक्सीन लगवाने में रुचि न लेने वालों की वजह से विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है। देखा जाए तो हेल्थ डिपार्टमेंट के काफी कसरत करने के बाद अभी तक पांच लाख लोगों को ही फ्री प्रिकॉशन डोल लग पाया है। अभी भी विभाग को 23.62 लोगों को वैक्सीनेशन कराना है। इसे लेकर विभाग सकते में हैं।

निखिल कुमार ने बताया कि वह वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर जाने की सोच रहे थे। लेकिन, उससे पहले वैक्सीनेशन डन सक्सेसफुल का मैसेज फोन पर दिखाई दिया। जिसे देखकर वह चौंक गए। उन्होंने इसकी जानकारी स्वास्थ्य केंद्र के अफसरों को दी। जहां से संबंधित अधिकारियों का कहना था कि आपका वैक्सीनेशन हो गया है। हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं। यह घटना सिर्फ एक या दो लोगों के साथ नहीं बल्कि 35 से अधिक लोगों के फोन में आ रही है। इससे परेशान होकर लोग बूथों पर पहुंच रहे हैं।

केस 1-निखिल कुमार के फोन पर वैक्सीनेशन का 26 अगस्त को मैसेज आया कि आप का फ्री प्रिकॉशन डोल लग चुका है। मैसेज देखकर वह परेशान हो गए। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारी के पास कंप्लेन की है।

केस 2-संजू तिवारी के मोबाइल फोन पर फ्री प्रिकॉशन डोज सेक्सेजफुली का मैसेज 27 अगस्त का आया। जबकि उनका कहना है कि मैंने अभी तक वैक्सीनेशन कराया ही नहीं। वह मैसेज को देखकर हैरान हो गई। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी शिकायत की है।

केस 3-नीलम तिवारी ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है। लेकिन उनके फोन पर यू हैव सक्सेसफुली वैक्सीनेटेड का मैसेज आया है। यह मैसेज उनके फोन पर 21 अगस्त को आया है। जिसकी उन्होंने शिकयत की है।

फस्ट राउंड में लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया, लेकिन अब वैक्सीनेशन कराने में रूचि नहीं ले रहे हैं। जबकि इसके लिए अभियान के साथ लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। जहां तक बिना वैक्सीनेशन लगवाए लोगों के फोन पर मैसेज आ रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि अपने नजदीकी बूथों पर पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन करवाएं।

- डॉ। नंदलाल कुशवाहा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी