वाराणसी (ब्यूरो)भाई साहब नमस्कार, आपके खाते में गलती से पैसा क्रेडिट हो गया हैप्लीज रिटर्न कर देंमेरा बच्चा ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती हैउसके ऑपरेशन का पैसा मंगाया था, जो गलती से मेरे नहीं आपके खाते में चला गया हैइसका मैसेज भी आया होगाप्लीज लिंक पर क्लिक कर बैलेंस चेक कर लेंबिना देर किए तुरंत भेज देंइस तरह की फेक कॉल में फंसकर सोनारपुरा के राजेश यादव, सुंदरपुर के मनोज सेठ, आशापुर के मोहित शर्मा समेत 50 से अधिक लोगों ने अपनी पूंजी गंवा दीअगर इस तरह का फोन आपके पास आए तो सावधान हो जाएसाइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाल लिया हैफेक मैसेज और कॉल के जरिए बनारस में साइबर ठगी के मामले बढ़ गए हैंकमिश्नरेट पुलिस और एक्सपर्ट लगातार साइबर अपराध को लेकर पब्लिक अवेयर कर रही हैफ्रॉड के नये तरीके की जानकारी भी दे रही हैफिर भी साइबर ठगी कम नहीं हो रही है.

ठगी का पहला तरीका

अचानक किसी नंबर से फोन आएगाआपको ऐसी इमरजेंसी स्थिति में बताएगा, जैसे आईसीयू में एडमिट है या फिर कहीं एक्सीडेंटल केस हो, किसी भी तरह का इमरजेंसी बताएगाआपसे बोलेगा कि वह गलती से आपके खाते में इतना पैसा चला गया हैबात करने के दौरान ही पैसा क्रेडिट होने का मैसेज आपके मोबाइल पर भी आ जाएगाइसके बाद वह बोलेगा कि यह पैसा मेरे इस खाते में आप भेज दीजिएऐसे स्थिति में बहुत लोग फंस जाते हैं, क्योंकि अधिकतर लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त रहते हैंकिसी के संकट में फंसे होने लोग बिना ध्यान दिए ही उसके बताए गए खाते में पैसा भेज देते हैंइसमें वह लोग फंसते हैं, जो मैसेज को ध्यान से नहीं पढ़ते और केवल उसका कंटेंट पढ़कर समझते है कि पैसा हमारे खाते में आ गया है, जबकि वह यह ध्यान नहीं देते कि वह मैसेज बैंक की तरफ से आया है या किसी नंबर से आया हैफ्र ॉड करने वाला यह मैसेज अपने पर्सनल नंबर से ही भेज देता है.

दूसरा तरीका

फ्र ॉड में अक्सर दुकानदार या बिजनेस वाले लोग फंसते हैंउन्हें किसी नंबर से फोन आएगा और फोन करने वाला उनसे कोई सामान खरीदने के लिए एडवांस पेमेंट की बात बोलेगा कि मैं आपको पैसा भेज रहा हूं, हमारा आदमी जाएगा तो आपसे सामान रिसीव कर लेगाफिर उसी तरीके से फोन करने वाला आपको अपने पर्सनल नंबर से एक फेक अमाउंट क्रेडिट होने का मैसेज भेजेगाइसके बाद बोलेगा भैया 5000 आपको भेजना था, लेकिन गलती से 50000 चला गया हैआप 5000 काट कर 45000 मेरा वापस कर दीजिएभरोसे में आकर बिजनेस मैन और दुकानदार पैसा भेज देते हैं.

पहले अकाउंट बैलेंस चेक करें

साइबर क्राइम सेल के विराट सिंह बताते हैं कि इस तरह की कॉल आने पर हमेशा सावधान रहेंअगर कोई पैसा आता भी है तो जब तक अपना अकाउंट बैलेंस चेक ना कर लें तब तक किसी पर भरोसा ना करेंसाइबर ठगी फर्जी या फेक एसएमएस से लेकर आपके मोबाइल फोन पर फर्जी लिंक शेयर करके आपको लाखों की चपत लगाने की फिराक में हैंकई ऐसे मामले सामने आए भी हैं, जिनमें ठगों ने आम लोगों को अलग-अलग तरीकों से लाखों की चपत लगाई भी हैबीते कुछ समय में साइबर ठगी के तरीके में बदलाव आया हैअब ठग सिर्फ एक तरीके से ही ठगी को अंजाम नहीं दे रहे हैंवो कहीं इंटरनेट से, कहीं फोन से तो अब तो एसएमएस के जरिए धोखाधड़ी कर रहे हैं

फेक मैसेज की पहचान के टिप्स

बनारस में डिजिटल पेमेंट का चलन बढऩे की वजह से साइबर ठगी बढ़ रही हैफेक मैसेज से आपको अलर्ट रहने की जरूरत हैकई बार हम यह तय ही नहीं कर पाते हैं कि आखिर जो मैसेज हमारे पास आया है वो फेक है या फिर असलीहम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिसके जरिए आसानी से पहचान सकते हैं कि मैसेज फेक है या नहींफेक मैसेज की पहचान नाम और नंबर से की जा सकती हैकोई भी बैंक किसी निजी नंबर का इस्तेमाल नहीं करता हैऐसे में पर्सनल दिखने वाले नंबर से आने वाला कोई भी मैसेज स्पष्ट रूप से एक फ्र ॉड मैसेज हो सकता है.

साइबर ठगी के मामले 200 फीसद बढ़े

साइबर ठगी के आंकड़ों में भी बीते कुछ समय में काफी बढ़ोतरी हुई हैबीते कुछ समय में साइबर ठगी के मामले 200 फीसद बढ़े हैंइस साल के पहले महीने में मात्र बीस दिन में तीन सौ से अधिक साइबर ठगी की शिकायतें सेल और थाने में पहुंच गई हैपचास लाख से ज्यादा का वित्तीय नुकसान हुआ है, जबकि इससे तीन गुना मामलों की शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंचती है

इस तरह की कॉल आने पर हमेशा सावधान रहेंअगर कोई पैसा आता भी है तो जब तक अपना अकाउंट बैलेंस चेक ना कर लें तब तक किसी पर भरोसा ना करेंफेक मैसेज से अलर्ट रहने की जरूरत हैलॉटरी जीतने या बड़ी राशि मिलने वाले मैसेज को इग्नोर करें.

सरवनन टी, एडीसीपी साइबर क्राइम