गोरखपुर (ब्यूरो)। महंगाई के महापंच का आलम यह है कि 137 दिन बाद पेट्रोल और डीजल के रेट्स में बड़ा इजाफा हुआ। गोरखपुर में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो बुधवार को 99 पैसे की। दो दिन में 1.79 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। सिलेंडर के दाम 50 रुपए तक बढ़ गए हैं। दूध महंगा मिल रहा है। सरिया महंगी होने से मकान बनाने का सपना भी बजट के बाहर हो गया है। जबकि खाद्य तेलों के महंगा होने से थाली का जायका भी गड़बड़ा गया है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में जानें कि कहां कितनी महंगाई बढ़ी है और आम आदमी किस तरह प्रभावित हो रहा है।

डीजल-पेट्रोल में 99 पैसे की हुई बढ़ोतरी

गोरखपुर में मंगलवार को पेट्रोल का रेट 95.34 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 96.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 86.87 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 87.67 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं, बुधवार को पेट्रोल-डीजल के रेट्स में बढ़ोतरी जारी रही। सिटी में पेट्रोल का रेट 96.14 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 97.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 87.67 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 88.66 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। दूसरे दिन 99 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

एक नजर में रेट (रुपए प्रति लीटर में)

डेट ---- पेट्रोल ----- डीजल

23 मार्च - 97.13 ---- 88.66

22 मार्च - 96.14 ---- 87.67

21 मार्च - 95.34 ---- 86.87

वर्जन

दो दिन से लगातार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ रहे हैं। हम लोगों की हालत खराब हो गई। 100 रुपए का पेट्रोल भराते हैं दो दिन भी नहीं चलता है। सरकार को महंगाई को लेकर उचित कदम उठाना चाहिए।

जितेंद्र पुरी, पादरी बाजार