शातिर क्रिमिनल को दौड़ाकर पकड़ा

कैंट पुलिस ने संडे दोपहर एक शातिर बदमाश को गाड़ी से भागते समय पकड़ लिया। मंडे दोपहर कैंट पुलिस को सूचना मिली कि एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश इंदिरा बाल बिहार के पास देखा गया। पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए घेराबंदी कि लेकिन शातिर बदमाश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से घेरबंदी तोड़ कर भाग निकला। पुलिस ने उसे जटेपुर चौकी के पास पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अच्छे लाल झगहां का शातिर अपराधी है। थाने में उसकी क्राइम की लंबी फेहरिस्त है। उसके पास से पुलिस ने सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है। कैंट पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

अवैध आम्र्स के साथ किया अरेस्ट

क्राइम ब्रांच ने संडे मार्निंग दो युवकों को अवैध आम्र्स के साथ अरेस्ट किया। क्राइम ब्रांच की टीम को यह सफलता चेकिंग के दौरान मिली। पकड़े गए युवक को टीम ने चिलुआताल थाने में दाखिल किया है। पकड़े गए युवकों का नाम पंचपेड़वा पार्वतीपुरम निवासी गौरव पांडेय और तिवारीपुर के सिधारीपुर में रहने वाला गौरव श्रीवास्तव बताया जा रह है। दोनों के पास से एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

पब्लिक की मदद से पकड़ा गया बाइक चोर

गोरखनाथ स्थित चकसाहुसैन हुसैनाबाद निवासी हाजी अली संडे नाइट परिवार के साथ अपने मकान में सो रहे थे। उनके बेटे डब्लू की पल्सर बाइक मकान के अंदर खड़ी थी। रात करीब 3 बजे एक युवक मकान में दाखिल हुआ और बाइक का लॉक तोड़ चुराने का प्रयास कर रहा था। मकान में रहने वाले शहनवाज की आंख खुल गई और घर में घुसे चोर को देखकर शोर मचा दिया। शहनवाज का शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और चोर को दबोच लिया। उसकी पिटाई के बाद उसे गोरखनाथ पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए युवक का नाम पुलिस चिलुआताल निवासी रफीक बता रही है।

स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ एक शातिर क्रिमिनल पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

भावनाथ चौधरी, प्रभारी कैंट थाना