गोरखपुर (ब्यूरो).यह बदमाश सड़क पर बात करते हुए जा रहे लोगों के हाथ में महंगे फोन देखकर पहले उन्हें टारगेट करते हैं और फिर सुनसान इलाके में पहुंचते ही लूट लेते हैं। लूटे गए मोबाइल फोन को यह कम दामों में बेच देते हैं और इससे मिले पैसों में वे ऐशों आराम करते हैं।

बाइक सवार तीन बदमाशों ने छीना था मोबाइल

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, रविवार की रात कैंट इलाके के कार्मल रोड के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया था। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। कैंट पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से और मुखबिर की सूचना पर सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों एक बार फिर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बदमाशों के पास से लूटा गया आईफोन भी बरामद हुआ है।

यह हैं पकड़े गए आरोपी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवम निगम निवासी सग्रामपुर कस्बा उन्नवल थाना खजनी, अमन गौड़ निवासी मिर्जापुर गोडियाना बाबा के नीचे गली में ज्ञान किराना के सामने अनिस के मकान में थाना तिवारीपुर और सिद्वार्थ साहनी निवासी मिर्जापुर मुण्डेरी चक बासमण्डी थाना राजघाट के रूप में हुई।

6 सितंबर को भी लूटा था आईफोन

आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूला है कि 6 सितंबर को भी उन्होंने कार्मल रोड से एक लड़के का एप्पल मोबाइल फोन छीना था। घटना के समय शिवम निगम बाइक चला रहा था। जबकि अमन और सिद्धार्थ पीछे बैठे थे। सिद्धार्थ साहनी ने ही लड़के के हाथ से एप्पल मोबाइल फोन को छीना था।